Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar si daroga bharti result : man wrote i want cbi probe in bpsssc si recruitment exam on his wedding card

बिहार पुलिस दारोगा भर्ती : प्रदर्शनकारी ने अपनी शादी के कार्ड पर लिखवाई ये बात

बिहार में दारोगा भर्ती परीक्षा के असफल अभ्यर्थियों का बवाल जारी है। मंगलवार को भी प्रदर्शनकारी पटना कॉलेज के पास सड़क पर बैठ गए। उन्होंने टायर जलाकर अशोक राजपथ पर आवागमन रोक दिया। प्रदर्शनकारियों का...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 6 March 2020 11:06 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में दारोगा भर्ती परीक्षा के असफल अभ्यर्थियों का बवाल जारी है। मंगलवार को भी प्रदर्शनकारी पटना कॉलेज के पास सड़क पर बैठ गए। उन्होंने टायर जलाकर अशोक राजपथ पर आवागमन रोक दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है और इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए। इस बीच एक प्रदर्शनकारी ने विरोध का अनोखा तरीका निकाली है। दारोगा भर्ती परीक्षा के एक अभ्यर्थी ने अपनी शादी की कार्ड पर यह लिखवा दिया है कि पेपर लीक मुक्त हो बिहार अपना, दरोगा परीक्षा पेपर लीक की सीबीआई से हो जांच। दरभंगा का दिलीप दारोगा भर्ती परीक्षा में असफल रहा था। 

फरवरी माह में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष सुनीत कुमार ने साफ कर दिया था कि पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई। आयोग ने पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन कर परिणाम घोषित किया। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई और किसी भी केन्द्र पर प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ था, लेकिन एक साजिश के तहत कुछ परीक्षार्थी सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैलाकर आंदोलन कर रहे हैं। जबकि उनके पास ऐसा कोई सबूत नहीं है। असफल अभ्यर्थी यह बताएं कि किस मोबाइल नंबर से प्रश्न पत्र लीक हुआ तो उस मोबाइल नंबर की जांचकर कराई जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें