Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar shikshak: Service of untrained teachers will be terminated

Bihar shikshak: अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त की जाएगी

अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त की जाएगी। ऐसे शिक्षक जिन्होंने 19 अक्टूबर 2022 तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, उन्हें हटाया जाएगा। इसके दायरे में अप्रशिक्षित या अनुकंपा के आधार पर नियुक्त अप्रश

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 6 Jan 2023 07:28 AM
share Share

अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त की जाएगी। ऐसे शिक्षक जिन्होंने 19 अक्टूबर 2022 तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, उन्हें हटाया जाएगा। इसके दायरे में अप्रशिक्षित या अनुकंपा के आधार पर नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षक होंगे।

इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया है। इसमें कहा गया है कि इस कोटि के ऐसे शिक्षक ही सेवा में बने रहेंगे, जिन्होंने 31 मार्च 2019 के बाद और 19 अक्टूबर 2022 तक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। हालांकि ऐसे सभी शिक्षकों को उनका प्रशिक्षण पूर्णता की तिथि से नवनियुक्त माना जाएगा और उनकी सेवा की गणना तदनुसार की जाएगी। इनके प्रशिक्षण से पूर्व की सेवा की गणना किसी भी प्रयोजन के लिए नहीं की जाएगी।

ऐसे शिक्षक सेवा में बने रहेंगे, जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग या एससीईआरटी से सम्बद्ध होकर प्रशिक्षणचर्या पूर्ण कर उत्तीर्ण हुए हैं, लेकिन इंटर में 50 फीसदी अंक प्राप्त नहीं कर पाने के कारण उनका परीक्षा परिणाम रोका गया है, लेकिन इसी कैटेगरी में प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करने वाले या अनुत्तीर्ण रहने वाले शिक्षकों की सेवा समाप्त होगी। इसके अलावा 31 मार्च 2019 तक जिनके लिए परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया है, उनकी सेवा भी खत्म होगी।

हालांकि वैसे शिक्षक जो इग्नू द्वारा आयोजित डीपीई का दो वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, लेकिन छह माह का ब्रिज कोर्स नहीं कर सके हैं, वे भी सेवा में बने रहेंगे, लेकिन उन्हें विभाग द्वारा आयोजित छह माह के ब्रिज कोर्स में उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।

छह माह के ब्रिज कोर्स नहीं करने वाले सेवामुक्त शिक्षकों को अवसर मिलेगा। वे छह माह के ब्रिज कोर्स उत्तीर्ण कर लेने के बाद पुनर्नियुक्त होंगे। हालांकि उन्हें हटाई गई अवधि का वेतन नहीं मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें