Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Shikshak Niyukti: Demand to conduct second phase competency examination offline

Bihar Shikshak Niyukti : दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा ऑफलाइन कराने की मांग

बिहार में बीपीएससी की ओर से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की जाएगी। इससे पहले शिक्षक अभ्यर्थियों ने विशिष्ट शिक्षक पद के लिए होने वाली सक्षमता परीक्षा ऑफलाइन मोड से कराने की मां

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 11 March 2024 08:02 AM
share Share

Bihar Teacher Recruitment Exam: बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ ने दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा ऑफलाइन कराने की मांग की है। रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम व महासचिव बलवंत सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर यह मांग की। उन्होंने कहा कि पहली बार सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन हुई। इस कारण सवा लाख से अधिक शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का फॉर्म नहीं भरा। उन्हें ऑनलाइन परीक्षा देने में कठिनाइयां हो रही थी।

टीआरई प्रवेश पत्र सुधार को देना होगा घोषणा पत्र:
बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति भर्ती परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र में सुधार के लिए घोषणा पत्र देना होगा। परीक्षा 15 मार्च को होगी। एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। बीपीएससी ने कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों का उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर का इमेज अस्पष्ट, अपठनीय एवं रिक्त है।

वैसे अभ्यर्थियों निर्धारित तिथि 15 मार्च को संबंधित परीक्षा केंद्र पर साक्ष्य के साथ पहुंचेंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूर्णरूप से भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकायेंगे एवं निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर हिन्दी एवं अंग्रेजी में करेंगे। राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने ई-प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट स्थान के बगल में चिपकायेंगे। दूसरा फोटो ई-प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा पर केन्द्राधीक्षक के समक्ष चिपकाऐंगे। पहचान के लिए आधार कार्ड लाना सुनिश्चित करेंगे। केंद्राधीक्षक की ओर से सभी कागजात एवं फोटो का मिलान,करने के बाद ही उन्हें अपने केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें