Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar school reopen : Government schools open very few students in some schools

बिहार : सरकारी स्कूल खुले, कहीं चार तो कहीं 40 छात्र पहुंचे

अनलॉक-चार में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच सोमवार से स्कूल खुलने लगे। पहले दिन छात्रों की उपस्थिति कम रही। बीएन कॉलेजिएट हाई स्कूल में सोमवार को चार विद्यार्थी स्कूल आए। बापू स्मारक हाई स्कूल में दस...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाTue, 29 Sep 2020 08:11 AM
share Share
Follow Us on

अनलॉक-चार में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच सोमवार से स्कूल खुलने लगे। पहले दिन छात्रों की उपस्थिति कम रही। बीएन कॉलेजिएट हाई स्कूल में सोमवार को चार विद्यार्थी स्कूल आए। बापू स्मारक हाई स्कूल में दस छात्राएं और महंत हनुमंत शरण हाई स्कूल में नौवीं से 12वीं तक 40 विद्यार्थी स्कूल आए। यह स्थिति ज्यादातर स्कूलों में थी। सोमवार को सरकारी स्कूल खुले। 

जो छात्र सोमवार को स्कूल आए हैं, उन्हें अब बुधवार को बुलाया जायेगा। इसकी सूचना स्कूल द्वारा छात्रों को दे दी गयी है। महंत हनुमंत शरण हाई स्कूल की प्राचार्य नुसरत जहां ने बताया कि सोमवार को जो छात्र स्कूल आए हैं वो मंगलवार को नहीं आयेंगे। छात्रों को अब बुधवार को बुलाया गया है। मंगलवार को वही छात्र आएंगे जो सोमवार को नहीं आये हैं। स्कूल द्वारा दो क्लास संचालित की गई। 

नौवीं और 11वीं में उपस्थिति ज्यादा : पटना जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार नौवीं और 11वीं में छात्रों की उपस्थिति ज्यादा रही। चूंकि अभी बिहार बोर्ड का रजिस्ट्रेशन चल रहा है। इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी हो रहा है और साथ में कक्षाएं भी चल रही हैं। वहीं, 10वीं और 12वीं में छात्रों की उपस्थिति कम रही। 
मिशनरी व ज्यादातर निजी स्कूल बंद रहे : मिशनरी स्कूल भी नहीं खुले। इसके अलावा ज्यादातर निजी स्कूल बंद रहे। सीबीएसई कंपार्टमेंटल परीक्षा के कारण ज्यादातर निजी स्कूल बंद रहे। डीएवी, बीएसईबी  के प्राचार्य वीएस ओझा ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 सितंबर तक चलेगी। आधे से अधिक शिक्षक कंपार्टमेंटल मूल्यांकन में लगाये गये हैं। ज्ञात हो कि कंपार्टमेंटल परीक्षा 17 केंद्रों पर चल रही है। निजी स्कूल दस अक्टूबर के बाद ही खुलेगा। 

केंद्रीय विद्यालय में पांच फीसदी नहीं रही उपस्थिति 
सभी केंद्रीय विद्यालय सोमवार से खोले गये। केंद्रीय विद्यालय में भी उपस्थिति बहुत कम रही। केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में मात्र दस छात्र ही उपस्थित थे। प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि पांच फीसदी भी छात्रों की उपस्थिति नहीं रही। 

मनोज कुमार ( डीपीओ, माध्यमिक, पटना ) ने कहा, सोमवार से स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोला गया। छात्रों को दो से तीन फीट की अंतराल पर बैठाया गया है। मास्क पहन कर ही स्कूल में आना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें