Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar School reopen : canteen may closed assembly will not conduct know what can be rules guidelines for opening bihar school

बिहार के स्कूलों में नहीं होंगी असेंबली, कैंटीन रहेगी बंद, जानें क्या हो सकती है गाइडलाइन

कोविड काल में स्कूल संचालन के मानकों को लेकर बिहार के स्कूलों को शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का इंतजार है। हालांकि कई स्कूलों ने असेंबली, कैंटीन आदि को लेकर मानक तय कर लिए हैं। कई स्कूलों ने असेंबली...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 22 Dec 2020 11:27 AM
share Share
Follow Us on

कोविड काल में स्कूल संचालन के मानकों को लेकर बिहार के स्कूलों को शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का इंतजार है। हालांकि कई स्कूलों ने असेंबली, कैंटीन आदि को लेकर मानक तय कर लिए हैं। कई स्कूलों ने असेंबली नहीं बुलाने और कैंटीन बंद रखने का ऐलान किया है। खेल के मैदान में बच्चे भी इकट्ठे नहीं होंगे। छात्रों को रौल नंबर के हिसाब से बैठाया जाएगा। किस कक्षा में छात्र को जाना है, इसकी जानकारी रौल नंबर के अनुसार जारी की जाएगी। 

ज्यादातर स्कूल एक कक्षा में 15 छात्र को बैठाने का इंतजाम कर रहे हैं। स्कूलों ने कैंटीन भी बंद रखने का फैसला लिया है। छात्रों को घरों से पैक्ड लंच लेकर आना है। ज्ञात हो कि चार जनवरी से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। इस दौरान स्कूल अपने स्तर से तैयारी में जुटे हैं। 

टीम करेगी निगरानी
कोरोना संक्रमण से छात्रों को सुरक्षित रखने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा कोरोना बचाव टीम बनायी जायेगी। इस टीम में क्लास के मॉनिटर के साथ शिक्षक को शामिल किया जायेगा। बाल्डविन एकेडमी के प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। स्कूल परिसर में रहते हुए छात्र किस प्रकार की सावधानी रखें, इसकी जानकारी टीम देगी। स्कूल खोलने को लेकर प्राचार्यों की बैठक भी शुरू हो गई है। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में सोमवार को इसको लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान स्कूल खुलने के बाद कोरोना बचाव को लेकर ऐहतियात पर विचार विमर्श किया गया। स्कूल के प्राचार्य फादर किस्ट्रू ने बताया कि हर सेक्शन के 50 फीसदी छात्रों को हर दिन बुलाया जायेगा। इसके लिए शेड्यूल बनाया जा रहा है। इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य एफ हसन ने बताया कि स्कूल प्रवेश के दौरान सभी छात्रों का टेंपरेचर मापा जायेगा। 

23 दिसंबर से स्कूल में क्रिसमस की छुट्टी होगी
क्रिसमस को लेकर स्कूल 23 दिसंबर से बंद होना शुरू हो जायेगा। सारे मिशनरी स्कूल 23 दिसंबर तक बंद हो जाएंगे। निजी स्कूल 24 दिसंबर से बंद होगा। इसके बाद चार जनवरी से सारे स्कूल खुलेंगे। इससे पहले ज्यादातर स्कूल नियमित रूप से सेनेटाइज किए जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें