Bihar School Reopen: बिहार में आज से खुल रहे कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल, बच्चों को स्कूल भेजने से पहले पढ़ लें गाइडलाइंस
1 मार्च 2021 (सोमवार) से बिहार में कक्षा 1 से 5 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को खोला जा रहा है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए दिशा-निर्देश भी जारी...
1 मार्च 2021 (सोमवार) से बिहार में कक्षा 1 से 5 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को खोला जा रहा है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार, सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को दो-दो मास्क निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में कोरोना की रैंडम जांच कराएंगा। सभी स्कूलों में कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का पालन कराने और उसकी निगरानी करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों की होगी।
पढ़ें शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन-
1. बच्चों, शिक्षकों एवं कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
2. कक्षा में छात्रों के लिए 5 फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था जरूरी होगी।
3. ज्यादा छात्र वाले स्कूलों को दो पाली में खोला जाएगा।
4, शिक्षकों व कर्मियों का शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी।
5. सरकारी विद्यालयों में साफ-सफाई, डिजिटल थर्मामीटर, सैनेटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था करना विद्यालय शिक्षा समिति के जिम्मे होगा।
6. स्टाफ रूम, ऑफिस और विजिटर्स रूम में भी कम से कम 6 फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था रहेगी।
7. स्कूलों में अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग समय निर्धारित होगा।
8. स्कूलों में किसी प्रकार के समारोह-त्योहार के आयोजन नहीं होंगे इसके साथ ही टीचर्स-पैरेंट्स मीटिंग वर्चुअल आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।