Bihar Sakshamta Answer key :सक्षमता परीक्षा आंसर की पर आपत्ति 21 तक दे सकेंगे, प्रति प्रश्न पर 50 रुपये लगेंगे
bsebsakshamta :प्रत्येक आपत्ति के लिए अभ्यर्थियों को 50 रुपये देना होगा। बोर्ड ने छह मार्च तक आयोजित सभी परीक्षाओं का मॉडल उत्तर जारी किया है। आंसर-की bsebsakshamta. com पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता ह
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा के सभी पेपर का आंसर- की जारी कर दिया है। कोई आपत्ति है तो शिक्षक अभ्यर्थी आपत्ति करा सकते हैं। आपत्ति 21 मार्च तक आमंत्रित की गई है। प्रत्येक आपत्ति के लिए अभ्यर्थियों को 50 रुपये देना होगा। बोर्ड ने छह मार्च तक आयोजित सभी परीक्षाओं का मॉडल उत्तर जारी किया है। आंसर-की bsebsakshamta. com पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। बोर्ड की तरफ से सिर्फ उन्हीं प्रश्नों पर आपत्ति स्वीकार किया जाएगा, जिसका दस्तावेज अभ्यर्थी अपलोड करेंगे। इसका निराकरण विभाग की टीम करेगी। इसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर रिजल्ट की घोषणा होगी। इससे पहले दो से पांच मार्च तक आयोजित सक्षमता परीक्षा की आंसर-की जारी की गयी थी।
सक्षमता परीक्षा रिजल्ट 23 मार्च को संभव ( BSEB Bihar Sakshamta Pariksha Result )
बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च को संभावित है। रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के दौरान जिला स्तर पर अंगूठे के निशान का मिलान किया जाएगा।
फिलहार बिहार सक्षमता परीक्षा देने वाले सभी नियोजित शिक्षकों का सत्यापन किया जा रहा है।
गलत आंसर जारी कर आपत्ति में वसूली की मानसिकता
कई शिक्षकों ने गलत आंसर को लेकर समीक्षा के बाद यह कहा कि साजिश के तहत ऐसा किया गया है। उनका तर्क था कि एक सवाल के लिए चैलेंज करने का शुल्क 50 रखा गया है। जितना ज्यादा सवाल- जवाब गलत होगा उतना 50 के हिसाब से अभ्यर्थी को जमा करना होगा तब उनकी आपत्ति पर विचार होगा। शिक्षकों ने बताया कि अगर 50 प्रश्न पर आपत्ति की गयी तो करीब ढाई हजार रुपए एक शिक्षक को देने होंगे। इस प्रकार दो लाख शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।