Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar public service commission BPSC 68th preliminary exam on February 12 434000 candidates will appear

बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को, 434000 परीक्षार्थी होंगे शामिल

BPSC Exam : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को होगी। बीपीएससी ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। पहली बार प्रारंभिक परीक्षा में वन फोर्थ निगेटिव मार्किंग लागू होगी। एडमिट

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाMon, 23 Jan 2023 10:01 PM
share Share

BPSC Exam : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को होगी। बीपीएससी ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। पहली बार प्रारंभिक परीक्षा में वन फोर्थ निगेटिव मार्किंग लागू होगी। एडमिट कार्ड 28 जनवरी को जारी होगा। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

बीपीएससी के सचिव रवि कुमार ने बताया कि 4 लाख 34 हजार 671 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राज्य के 35 जिलों के 805 केंद्रों पर परीक्षा होगी। पटना में 68 केन्द्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 40 हजार 478 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पीटी में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। 334 पदों के लिए परीक्षा होनी है। यानी एक सीट पर 1300 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।

आयोग 68वीं परीक्षा को लेकर गंभीर है। इसमें किसी तरह की कोताही को बर्दास्त नहीं किया जाएगी। जिन जिलों में परीक्षा होनी है, वहां के डीएम को इसे बेहतर तरीके से आयोजित कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं, जिले के एसपी को प्रशासनिक व्यावस्था देखनी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। बीपीएससी परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. रहमान के अनुसार इसबार निगेटिव मार्किंग है, इसलिए अभ्यर्थी पहले उन्हीं प्रश्नों का उत्तर दें जिनकी शत प्रतिशत जानकारी हो। जिस प्रश्न में संदेह हो, उसे बाद में बनाने का प्रयास करें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें