बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023: दौड़, कूद और गोला फेंक में दम दिखाने से ही मिलेगी नौकरी, जान लें नियम
बिहार पुलिस में निकली कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती में तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा। एक तो इतनी बड़ी भर्ती कई साल बाद निकल रही है, दूसरा इस भर्ती में अन्य राज्य के युवा भी आवेदन कर सकते हैं।
बिहार पुलिस में निकली कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती में तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा। एक तो इतनी बड़ी भर्ती कई साल बाद निकल रही है, दूसरा इस भर्ती में अन्य राज्य के युवा भी आवेदन कर सकते हैं। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अंतिम बाजी वो मारेगा जो दौड़, कूद और गोला फेंक के दौरान दम दिखाएगा क्योंकि अंतिम चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट के प्राप्तांक से ही बनेगी। लिखित परीक्षा में सिर्फ क्वालिफाई होना जरूरी है। हालांकि कुल वैकेंसी के 5 गुना उम्मीदवारों (आरक्षण को ध्यान में रखकर) को ही लिखित परीक्षा में पास घोषित कर फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा 10वीं की स्तर की होगी और इसमें कम से कम 30 फीसदी अंक लाने ही होंगे। इससे कम अंक लाने वाले अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट नहीं दे सकेंगे।
लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामायिक मामले से जुड़े 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक अंक का होगा। यानी परीक्षा 100 अंकों की होगी। हर प्रश्न एक-एक अंक का होगा।
लिखित परीक्षा के बाद 100 अंकों का फिजिकल टेस्ट होगा। इसमें 50 अंकों की दौड़ होगी। ऊंची कूद और गोला फेंक 25-25 अंक के होंगे। दौड़, ऊंची कूंद और गोला फेंक में मिले मार्क्स से मेरिट लिस्ट बनेगी।
फिजिकल टेस्ट के नियम इस प्रकार हैं -
दौड़ - अधिकतम 50 अंक ।
सभी वर्गों के पुरुषों को 1 मील (1.6 किमी) की रेस अधिकतम 6 मिनट में पूरी करनी ही होगी।
- जो 5 मिनट से कम में पूरी करेगा उसे 50 अंक मिलेंगे।
- जो 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक में पूरी करेगा, उसे 40 अंक मिलेंगे।
- 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
- 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,
4 मिनट से कम - 50 अंक
4 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
4 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक - 20 अंक
5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
- गोला फेंक - अधिकतम 25 अंक
सभी कोटि के पुरुषों के लिए - 16 पौंड (7.25 kg) का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा ।
16 फीट से 17 फीट तक - 09 अंक
17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक - 13 अंक
18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक - 17 अंक
19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक - 21 अंक
20 फीट से ज्यादा - 25 अंक
16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।
12 फीट से 13 फीट तक - 09 अंक
13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक - 13 अंक
14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक - 17 अंक
15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक - 21 अंक
16 फीट से ज्यादा - 25 अंक
12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।
ऊंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।
सभी कोटि के पुरुषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 4 (चार) फीट
04 फीट - 13 अंक
04 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
04 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
05 फीट - 25 अंक
04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए - - न्यूनतम ऊंचाई 3 (तीन) फीट
03 फीट - 13 अंक
03 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
03 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
04 फीट - 25 अंक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।