BPSSC बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा: SI परीक्षा के प्रश्न पत्र रहे आसान
Bihar Police Sub Inspector Exam 2018: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( BPSSC ) की ओर से एसआई पद के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा एएन कॉलेज में हुई। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न का स्तर सामान्य था। 100...
Bihar Police Sub Inspector Exam 2018: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( BPSSC ) की ओर से एसआई पद के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा एएन कॉलेज में हुई। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न का स्तर सामान्य था। 100 सवाल करंट अफेयर्स से थे। परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम. रहमान ने बताया कि सामान्य वर्ग का कटऑफ 60 से 65 प्रतिशत, ओबीसी का 50-55 प्रतिशत, ईबीसी का 50-55 प्रतिशत, महिला वर्ग का 45 और एससी-एसटी का कटऑफ 40 से 45 प्रतिशत रह सकता है।
गौरतलब है कि उप चुनाव की वजह से अररिया, भभुआ और जहानाबाद में 11 मार्च को परीक्षा नहीं हो सकी थी। इन जिलों में जिनका परीक्षा केंद्र था, उन्हीं की परीक्षा रविवार को हुई।
11 मार्च को हुई परीक्षा का विश्लेषण
सामान्य अध्ययन के सवाल रहे कठिन
रविवार को हुई परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का स्तर पूर्व में हुई परीक्षाओं से कठिन था। रविवार को छपरा के राजेंद्र कॉलेज में परीक्षा देने वाले संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रश्नों का स्तर काफी ऊंचा था। निगेटिव मार्किंग भी थी। सिलेबस के मुताबिक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए थे। सबसे ज्यादा प्रश्न करंट अफेयर्स से थे। अन्य अभ्यर्थियों ने भी बताया कि दोनों ही पालियों में लगभग 15 प्रश्न करंट अफेयर्स से पूछे गए थे। करंट अफेयर्स में छह माह के अंदर हुई घटनाओं से प्रश्न थे। यहां तक कि फरवरी में हुई घटनाओं पर प्रश्न पूछे गए। बाकी अन्य विषयों से औसतन 10-10 प्रश्न पूछे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।