Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Police Sipahi Bharti 2019: Preparation of current affairs questions from science in Bihar constable recruitment exam 2019

Bihar Police Sipahi Bharti 2019: बिहार सिपाही भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने तैयारी की करंट अफेयर्स की, आ गया विज्ञान से प्रश्न

सिपाही भर्ती परीक्षा देनेवाले में पूछे गए प्रश्नों ने अभ्यर्थियों की सारी तैयारी को फेल कर दिया। इस तरह की परीक्षाओं में अमूमन करंट अफेयर्स(समसामायिक) से प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं, लेकिन...

Anuradha Pandey स्मार्ट रिपोर्टर, पटनाMon, 13 Jan 2020 03:31 PM
share Share
Follow Us on

सिपाही भर्ती परीक्षा देनेवाले में पूछे गए प्रश्नों ने अभ्यर्थियों की सारी तैयारी को फेल कर दिया। इस तरह की परीक्षाओं में अमूमन करंट अफेयर्स(समसामायिक) से प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं, लेकिन अभ्यर्थियेां की सारी तैयारी धरी रह गई जब परीक्षा के दौरान उनके सामने प्रश्न आया। ज्यादातर प्रश्न विज्ञान से पूछ दिए गए थे। ऐसे में उनकी तैयारी काम नहीं आई। ज्यादातर परीक्षार्थी को प्रश्न हल करने में कठिनाई आई। हालांकि अभ्यर्थियों के मुताबिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्न का स्तर बहुत कठिन नहीं था। मध्यम दर्जे का प्रश्न था।

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में परीक्षा देनेवाले एक अभ्यर्थी ने रजनीश कुमार के मुताबिक परीक्षा में पूछा गया प्रश्न किसी मायने में दारोगा भर्ती परीक्षा के प्रश्नों से कम नहीं था। परीक्षा में विज्ञान और गणित से ज्यादा प्रश्न थे। अंगे्रजी से भी प्रश्न पूछा गया था। एक अन्य अभ्यर्थी प्रियंका ने बताया कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे गए थे। वहीं एक अभ्यर्थी मंटू ने बताया कि गणित के प्रश्न थोड़े कठिन लगे, लेकिन इतना भी मुश्किल नहीं था कि हम पास न कर पाएं।

दो घंटे का दिया गया था समय

परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे गए थे। अर्थात प्रत्येक प्रश्न का पूर्णांक एक था। जिसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया गया था। परीक्षा ऑफलाइन थी। ओएमआर शीट पर उत्तर देना था। लिखित परीक्षा का दूसरा चरण 20 जनवरी को निर्धारित है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा तीन चरणों में होगी। इसमें 50 अंकों की दौड़ जबकि 25-25 अंकों का गोला फेंक और ऊंची कूद शामिल है। चयन पर्षद के अनुसार सिपाही बहाली में महिला अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत पद पूर्व की तरह आरक्षित होंगे। यह पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित 3 प्रतिशत पदों के अतिरक्त होगा।

दो घंटे का दिया गया था समय

परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे गए थे। अर्थात प्रत्येक प्रश्न का पूर्णांक एक था। जिसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया गया था। परीक्षा ऑफलाइन थी। ओएमआर शीट पर उत्तर देना था। लिखित परीक्षा का दूसरा चरण 20 जनवरी को निर्धारित है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा तीन चरणों में होगी। इसमें 50 अंकों की दौड़ जबकि 25-25 अंकों का गोला फेंक और ऊंची कूद शामिल है। चयन पर्षद के अनुसार सिपाही बहाली में महिला अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत पद पूर्व की तरह आरक्षित होंगे। यह पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित 3 प्रतिशत पदों के अतिरक्त होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें