Bihar Police Sipahi Bharti 2019: सिपाही भर्ती परीक्षा के आखिरी क्षणों में सफर से बचें, CSBC ने की अपील
Bihar Police Sipahi Bharti 2019: बिहार सिपाही भर्ती के लिए 12 जनवरी को हुई लिखित परीक्षा से पहले और उसके बाद ट्रेनों में भारी भीड़ और आपाधापी को देखते हुए चयन पर्षद ने अभ्यर्थियों से आखिरी क्षणों...
Bihar Police Sipahi Bharti 2019: बिहार सिपाही भर्ती के लिए 12 जनवरी को हुई लिखित परीक्षा से पहले और उसके बाद ट्रेनों में भारी भीड़ और आपाधापी को देखते हुए चयन पर्षद ने अभ्यर्थियों से आखिरी क्षणों में सफर से बचने की अपील की है।
पर्षद का सुझाव है कि अभ्यर्थी ऐसा करने से बचें। उनके आने-जाने के लिए रेलवे द्वारा भी अतिरिक्त गाड़ियां चलाई जा रही हैं। ऐसे में वह अपनी सहूलियत के अनुसार थोड़ा पहले ही सेंटर के लिए निकलें।
20 जनवरी को है लिखित परीक्षा : सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की दो तारीख रखी गई हैं। 12 जनवरी को दो पालियों में परीक्षा हो चुकी है। 20 जनवरी को भी दो पालियों में परीक्षा होनी है। इसमें 6.50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
एक दिन पहले शहर में पहुंच जाएं : रविवार की परीक्षा से पहले और उसके बाद अभ्यर्थियों को आने-जाने में काफी दिक्कत हुई। इसे देखते हुए चयन पर्षद ने अपील की है कि अभ्यर्थी समय रहते परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच जाएं। आखिरी क्षण में सेंटर पर पहुंचने से बचें। एक दिन पहले शहर में पहुंच जाएं और सेंटर पहले ही देख लें। रेलवे द्वारा अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।