बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती 2019: SI की 212 वैकेंसी, पढ़ें चयन, परीक्षा, आवेदन समेत 5 खास बातें
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां परिवहन विभाग के अंतर्गत की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन...
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां परिवहन विभाग के अंतर्गत की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2010 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें :
1. पदों का पूरा ब्योरा-
इन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर, पद : 212
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 84
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), पद : 22
अनुसूचित जाति, पद : 34
अनुसूचित जनजाति, पद : 02
अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पद : 38
पिछड़ा वर्ग, पद : 25
पिछड़ा वर्ग महिला, पद : 07
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 42 वर्ष। इसकी गणना एक अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी।
- ओबीसी पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 21 वर्ष और महिलाओं के लिए 45 वर्ष।
-एससी/एसटी पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 47 वर्ष है।
2. शारीरिक मापदंड/दक्षता :
लंबाई :
- सामान्य/ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर
- महिला उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) :
- बिना फुलाए न्यूनतम 79 सेंटीमीटर (फुलाने पर 5 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के बाद 84 सेंटीमीटर)
पैदल चलना :
पुरुषों के लिए : चार घंटे में 25 किलोमीटर
महिलाओं के लिए : चार घंटे में 14 किलोमीटर
3. चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रतियोगिता परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मापदंड परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी। पहली प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी मूख्य परीक्षा।
- दोनों परीक्षाएं निर्धारित 200 अंकों की होंगी। इनके लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
- प्रत्येक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित हैं। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
- लिखित परीक्षा के दौरानन माइनस मार्किंग की व्यवस्था लागू होगी। हर गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काट लिए जाएंगे।
- लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी।
- शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
- इसके बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार कर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
- मेधा सूची में समान अंक वाले उम्मीदवारों में अधिक उम्र के अथ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
- समान अंक और समान जन्मतिथि होने वाले दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की दशा में मेधा सूची में उनकी शैक्षणिक योग्यता को ध्यान में रखकर निर्णय किया जाएगा।
- इसके साथ ही दसवीं बोर्ड के प्रमाण पत्र में उल्लिखित नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार मेधासूची तैयार होगी।
4. आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये।
- एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए 400 रुपये।
- इसका भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
5. आवेदन प्रक्रिया :
- उम्मीदवारों को वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर Advt. 02/2019: For selection of Enforcement Sub Inspector in Transport Dept. against 212 vacant posts शीर्षक दिखाई देगा।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- अब आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर आएं और Apply Online for the post of Enforcement Sub Inspector in Transport Dept. (Advt. 02/2019) लिंक पर क्लिक करें।
- इससे खुलने वाले पेज पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन एंड मेक पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- उम्मीदवारों को इस आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके आवेदन पत्र खोलना होगा।
- अब दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।