बिहार पुलिस SI भर्ती : 3 वजहों से BPSSC ने खारिज कर दिए 13 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन
BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए एप्लाई करने वाले 13520 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। बीपीएसएससी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए एप्लाई करने वाले 13520 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) ने बुधवार को यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि एसआई भर्ती के जिन उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं, उनमें 5616 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो किया लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट नहीं किया। 7608 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने खुद ही अपना आवेदन पत्र कैंसिल कर लिया। इसके अलावा 296 अभ्यर्थियों ने या तो कई एप्लीकेशन दाखिल की हैं या फिर फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने में गलती की है। कुछ ने फोटो व हस्ताक्षर अपलोड ही नहीं किए। आयोग ने इन सभी 13520 अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर, नामों की लिस्ट जारी की है। साथ ही यह भी बताया है कि आवेदन क्यों खारिज किया गया है।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) 17 दिसंबर 2023 को दो शिफ्टों में बिहार पुलिस में 1275 पदों पर निकली सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड ( BPSSC Bihar Police SI Admit Card ) 1 दिसंबर 2023 को जारी होंगे। परीक्षार्थी इन्हें www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर डाउलोड कर सकेंगे। डाक से कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ लाएं फोटो आईडी
आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा। यदि ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लायेंगे।
लिखित परीक्षाः-
- प्रारम्भिक लिखित परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसम प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।
- प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।