Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Police SI Bharti 2023: BPSSC SI daroga sub inspector exam tomorrow know guidelines instructions

बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा आज, डेढ़ घंटा पहले पहुंचें, ये डॉक्यूमेंट ले जाना जरूरी

BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा कल राज्य भर में आयोजित होने जा रही है। 1275 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा सुबह और दोपहर दो शिफ्टों में होगी। 

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Dec 2023 07:18 AM
share Share
Follow Us on

BPSSC Bihar Police SI Bharti 2023: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा आज राज्य भर में आयोजित होने जा रही है। बिहार पुलिस में दारोगा (एसआई) के 1275 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगी।  6.61 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे। भ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। 

पढ़ें भर्ती परीक्षा के 5 नियम

1. परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ लाएं फोटो आईडी
आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा। 

2. यदि ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लायेंगे। 

3. अपने प्रवेश पत्र को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि बाद के विभिन्न प्रक्रियाओं यथा-मुख्य लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, अभिलेख सत्यापन एवं योगदान के समय नियुक्ति प्राधिकार/आयोग द्वारा इसकी मांग की जा सकती है।

4. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे लिखित परीक्षा के दौरान रोल नम्बर स्टिकर पर छपे नाम, फोटो एवं रोल नम्बर के अनुरूप ही अपने निर्धारित स्थान पर बैठे अन्यथा स्थिति में उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। 

5. परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल न लेकर जाएं। 

लिखित परीक्षा का पैटर्न-
- प्रारम्भिक लिखित परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसम प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।

- प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार किया जायेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें