Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Police: Service of contract driver constables in Bihar will end from July

Bihar Police: बिहार में संविदा चालक सिपाहियों की सेवा जुलाई से होगी समाप्त

बिहार पुलिस में संविदा पर कार्यरत चालक सिपाही की सेवा समाप्त की जाएगी। 31 जुलाई तक इनकी सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी...

Saumya Tiwari हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 16 June 2021 06:35 AM
share Share
Follow Us on

बिहार पुलिस में संविदा पर कार्यरत चालक सिपाही की सेवा समाप्त की जाएगी। 31 जुलाई तक इनकी सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी कर दिया है।

एआईजी कल्याण के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार पुलिस में संविदा के आधार पर नियुक्त चालक सिपाहियों की संविदा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। किसी भी परिस्थिति में संविदा चालकों को 31 जुलाई के बाद मानदेय नहीं दिया जाएगा। संविदा पर चालकों की नियुक्ति के लिए साल 2010 में निकाले गए विज्ञापन की शर्तों के तहत संविदा तमाप्त करने से एक माह पूर्व नोटिस दिया जाना है। ऐसे में सभी संविदा चालकों को नोटिस प्राप्त कराकर संविदा समाप्त करते हुए मुख्यालय को अवगत कराएं।

स्थायी बहाली हुई है

पिछले दिनों बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर चालक सिपाही की स्थाई नियुक्ति की गई है। इसकी ट्रेनिंग भी लगभग पूरी हो गई है। माना जा रहा है कि संविदा पर बहाल चालक सिपाही की सेवा समाप्त करने की बड़ वजह इस पद पर स्थाई नियुक्ति होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें