Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Police fire service final result released 11901 candidates qualified PET

CSBC Fireman Exam: फाइनल परिणाम जारी, csbc.bih.nic.in पर करें चेक

Bihar Police fire service final result: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस/बिहार फायर सर्विस में फायरमैन के पद के लिए फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शाम

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 10 Dec 2022 11:00 PM
share Share

Bihar Police fire service final result: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस/बिहार फायर सर्विस में फायरमैन के पद के लिए फाइनल परिणाम जारी कर दिया है।  जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

कुल 11,901 उम्मीदवारों ने फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) क्वालिफाई किया है। शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह गवर्नमेंट हाई स्कूल (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना-800002 में 8 नवंबर से 18 नवंबर, 2022 तक फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 9412 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। यह भर्ती अभियान के माध्यम से 2,380 खाली पदों को भरा जाएगा।

Bihar Police Fireman Result 2022: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए देखें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर जाकर 'Bihar Police Fireman Result 2022' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  अब “Results: Finally selected candidates for the post of Firemen in Bihar Police/Bihar Fire Services. (Advt. No. 01/2021)” लिंक  पर क्लिक करें।

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और  डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन हुआ था।  जिसमें उम्मीदवारों ने दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक आदि में भाग लिया था।  उम्मीदवारों का PET में शामिल होना अनिवार्य था। जिन उम्मीदवारों ने PET में भाग नहीं लिया है, उन्हें अयोग्य मान लिया गया है और उन्हें कोई दूसरा मौका अब नहीं दिया जाएगा।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें