Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Police Constable SI Bharti 2022: BPSSC and CSBC to release notification next month vacancy posts

बिहार पुलिस में कांस्टेबल और SI की बंपर भर्ती, BPSSC और CSBC अगले माह निकालेंगे नोटिफिकेशन, जानें योग्यता

BPSSC , CSBC : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और सीएसबीसी अगले माह दारोगा और कांस्टेबल की बंपर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी करेंगे। बिहार पुलिस में जल्द ही नई भर्तियों का आगाज होने वाला है।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 24 Nov 2022 08:14 AM
share Share
Follow Us on

BPSSC , CSBC : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) (सिपाही भर्ती) अगले माह दारोगा और कांस्टेबल की बंपर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी करेंगे। बिहार पुलिस में जल्द ही नई भर्तियों का आगाज होने वाला है। पुलिस मुख्यालय ने दारोगा, सिपाही समेत अन्य पदों पर बहाली ( BPSSC Bihar Police Daroga Bharti , CSBC Bihar Police Constable Bharti )को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। फील्ड के अफसरों से 30 नवम्बर के बाद रिक्तियां भेजने को कहा गया है। एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने मंगलवार को क्षेत्रीय पदाधिकारियों और जिलों के एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस बाबत कार्रवाई के निर्देश दिए।

बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए ग्रेजुएशन और कांस्टेबल के लिए 12वीं पास की योग्यता मांगी जा सकती है। एसआई के लिए जनरल कैटेगरी की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और कांस्टेबल के लिए 25 वर्ष संभावित है। आरक्षण नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी।

निर्देश के तहत 30 नवम्बर के बाद पुरानी और नई नियुक्तियों का आंकड़ा मुख्यालय को भेजने कहा गया। कहा कि 10459 सिपाही और दारोगा में अबतक कुछ चयनित अभ्यर्थियों ने योगदान नहीं किया है। इसके लिए एक विज्ञापन प्रकाशित करते हुए उन्हें 30 नवम्बर तक योगदान देना सुनिश्चित करने को कहा जाए। इसके बाद भी यदि कोई योगदान नहीं देता है तो उसकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी। इसके बाद रिक्तियों का आंकड़ा मुख्यालय को भेजा जाए।

पुलिस की छवि खराब करनेवाले नपेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीजीपी एसके सिंघल ने वैसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया, जो पुलिस की छवि खराब करते हैं। उन्होंने वरीय पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि ऐसे नकारात्मक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध एक ग्रुप के रूप में कार्रवाई करें। कहा कि नकारात्मक कार्य करनेवालों से न सिर्फ आमजन प्रभावित होते हैं बल्कि पुलिस की छवि को भी नुकसान होता है। कहा कि पुलिस सेवा में हर कदम पर जोखिम है। हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। समाज के हित के लिए जोखिम लेना होगा। उन्होंने मानवीय संवेदनाओं को प्रधानता देने की भी बात कही।

जापान की प्रगति का कारण दूसरे के हितों को प्रधानता देना डीजीपी सिंघल ने इस दौरान जापान का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के लोग व्यक्तिगत के बजाए दूसरे के हितों को प्रधानता देते हैं। यही वजह है कि वहां प्रगति और समृद्धि आई है। वीसी के दौरान एडीजी जितेन्द्र कुमार, आर मल्लर विझी, सुनील कुमार, आईजी विनय कुमार और डीआईजी दलजीत सिंह द्वारा भी विभिन्न मुद्दों पर फील्ड के अफसरों को दिशा-निर्देश दिए।

1539 फार्मासिस्ट की होगी भर्ती
बिहार में जल्द 1539 फार्मासिस्ट पदों पर बहाली होगी। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने राज्य में 1539 फार्मासिस्ट पदों पर बहाली का विज्ञापन दिसंबर में जारी करने का निर्णय लिया है। अप्रैल, 2023 के पहले सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। राज्य में फार्मासिस्ट के मूल कोटि के कुल 2488 पद हैं, जिनमें 1539 पद खाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें