Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Police Constable Recruitment 2019: csbc released driver constable 1722 vacancy notification know eligibility exam salary details

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2019: CSBC ने 12वीं पास के लिए निकाली 1722 भर्तियां

Bihar Police CSBC Constable Recruitment 2020: वर्दी की चाह रखनेवाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 1722 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केन्द्रीय चयन पर्षद...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 1 Dec 2019 10:07 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Police CSBC Constable Recruitment 2020: वर्दी की चाह रखनेवाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 1722 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन शनिवार से प्रारंभ हो जाएगा। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसम्बर है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के जरिए सिपाही और समकक्ष पदों पर बहाली की जाती है। पर्षद ने 1722 चालक सिपाही के पद पर बहाली के लिए शुक्रवार को विज्ञापन जारी कर दिया। इच्छुक युवाओं के लिए इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। साथ ही चालक सिपाही के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। पर्षद के मुताबिक ड्राइविंग लाइसेंस विज्ञापन की तिथि से एक वर्ष पूर्व का होना चाहिए। यह बहाली बिहार पुलिस, सैन्य पुलिस (बीएमपी) और पुलिस की विभिन्न इकाइयों के लिए है।

तीन चरणों में पूरी होगी बहाली प्रक्रिया 
चालक सिपाही के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह 100 अंकों की होगी। इसके बाद पद के मुकाबले पांच गुना सफल अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा। इसे पास करने वालों को आखिर में वाहन चलाने की परीक्षा देनी होगी। वाहन चलाने में प्राप्त अंकों के आधार पर उनका चयन अंतिम रूप से चालक सिपाही के पद के लिए किया जाएगा।

लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित पूछे जाएंगे। मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पत्र होंगे। प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। पेपर दो घंटे का होगा। हर सही उत्तर के लिए 1 अंक देय होगा। 

आयु सीमा 
अभ्यर्थियों की उम्र (दिनांक-01 अभ्यर्थियों की उम्र (दिनांक-01.08.2019को) ‘‘दसवीं-बोड ‘‘दसवीं-बोड ‘‘दसवीं-बोर्ड ’’ अथवा समकक्ष परीक्षा के अथवा समकक्ष परीक्षा के
प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के अनुसार निम्नवत होग प्रमाण-पत्र मंे अंकित जन्म तिथि के अनुसार निम्नवत होगी:- के अनुसार निम्नवत होगी:-
(क) सामान्य (अनारक्षित) कोटि के पुरूषों एवं महिलाों के लिए न्यूनतम उम्र 20 (बीस) वर्ष और अधिकतम उम्र 25 (पच्चीस) वर्ष ।
(ख) पिछड़ा वर्ग/कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग/कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 (बीस) वर्ष और अधिकतम उम्र 27 (सत्ताईस) वर्ष ।
(ग) पिछड़ा वर्ग/कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग/कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 (बीस) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 (अठ्ठाईस) वर्ष ।
(घ) अनुसूचित जाति/कोटि एवं अनुसूचित जन-जाति/कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 (बीस) वर्ष और अधिकतम उम्र 30 (तीस) वर्ष ।
(ड़) बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही के पद पर पूर्व में अथवा पूर्व से संविदा नियोजित अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में संविदा नियोजन की अवधि तक की छूट दी जाएगी ।

Bihar Police Constable driver Recruitment 2019 : पढ़ें CSBC का पूरा नोटिफिशेन

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड - अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड -उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित न्यूनतम ऊॅंचाई एवं सीना के मापदण्ड को पूरा करना आवष्यक होगा ।
(क) ऊॅंचाई -

(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर । 

(4) भारतीय मूल के गोरखा (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-1 गोरखा बटालियन में) के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(5) सभी वर्गां की महिला उम्मीदवारों के लिए - न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।


(ख) सीना (सिर्फ पुरूषांे के लिए) - सीना (सिर्फ पुरूषांे के लिए) - सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए) -
(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए-  बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)  फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों के लिए -
 बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूष उम्मीदवारों के लिए -
 बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(4) भारतीय मूल के गोरखा (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-1 गोरखा बटालियन में) के लिए -
 बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
 फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(5) महिला उम्मीदवारों पर यह अर्हता लागू नहीं होगी ।
(ग) महिला उम्मीदवारों का वजन न्यूनतम 48 किलो ग्राम होना आवष्यक है। 

इच्छुक उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

रोजगार के अन्य अवसर

IDBI बैंक भर्ती 2019: स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्तियां, जानें पद, योग्यता, चयन व आवेदन की 10 खास बातें

नेवल डॉकयार्ड में 10वीं पास के लिए 275 भर्तियां, 5 दिसंबर तक करें आवेदन

यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट, टाइपिस्ट, लाइब्रेरियन की भर्तियां, 30 दिसंबर तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश मेट्रो में 183 भर्तियां, पढ़ें वैकेंसी, योग्यता, परीक्षा, सैलरी, चयन, आवेदन समेत लखनऊ मेट्रो भर्ती की 10 खास बातें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें