Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Police Constable Exam: CSBC got new chief Bihar Police Constable Recruitment Exam new date expected soon

CSBC Bihar Police Constable Exam : आया पर्षद से जुड़ा बड़ा अपडेट, अब बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथि आने की उम्मीद

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथि अब जल्द ही घोषित हो सकती है। राज्य सरकार ने केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की कमान 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेन्द्र कुमार को सौंप दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 7 March 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथि अब जल्द ही घोषित हो सकती है। राज्य सरकार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जिम्मा संभाल रहे बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की कमान 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेन्द्र कुमार को सौंप दी है। जितेन्द्र कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक पद से स्थानांतरित कर केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष पद के अतिरिक्त प्रभार से गृह रक्षवाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की महानिदेशक सह महासमादेष्टा शोभा ओहटकर को मुक्त कर दिया गया है। 

सीएसबीसी की कमान जितेन्द्र कुमार के हाथों में आने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तिथि का ऐलान जल्द हो सकता है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21,391 वैकेंसी भरी जाएंगी। 

- लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा। अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं हालांकि इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

-. चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे।

- लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें