Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Police Constable Admit Card: know bihar police admit card exam reporting time guidelines rules

बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड Link : परीक्षा में 2 घंटे पहले पहुंचें, फोटो आईडी लाना अनिवार्य

CSBC Bihar Police Constable Admit Card: बिहार सरकार के निर्देश पर 21391 पदों पर सिपाही भर्ती को लेकर परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा एक, सात और 15 अक्टूबर को दो-दो पालियों में होगी।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 12 Sep 2023 05:06 AM
share Share
Follow Us on

CSBC Bihar Police Constable Admit Card: बिहार सरकार के निर्देश पर 21 हजार 391 पदों पर सिपाही भर्ती को लेकर परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा एक, सात शनिवार और 15 अक्टूबर को दो-दो पालियों में होगी। एडमिट जारी हो गए हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची भी 12 सितंबर को जारी होगी। गया छोड़ कर अन्य सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले सुबह आठ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। इसमें परीक्षार्थियों को दोपहर एक बजे केंद्र पर पहुंचना होगा। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सभी डीएम को सभी 529 केंद्रों पर जैमर लगाने तथा परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक हाजिरी व फोटोग्राफी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड किए जाएंगे ताकि अगले चरण की परीक्षा में उसका मिलान हो सके। 12 सितंबर से चयन पर्षद की वेबसाइट से ई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें ही परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलेगी।   

ओएमआर शीट पर ली जाएगी परीक्षा 
पर्षद के अनुसार लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को उनके क्रमांक के अनुसार शीट मिलेगी। वेबसाइट पर सैंपल भी उपलब्ध कराए गए हैं। अभ्यर्थियों को इस पर अभ्यास की सलाह दी गयी है ताकि उत्तर पुस्तिका भरने में त्रुटि न हो और सही से मूल्यांकन हो सके। एडमिट कार्ड लिंक


फोटो आईडी साथ लाएं
सीएसबीसी ने कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी के ई-एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाऐंगे। ध्यान रहे फोटो वही लाएं जो आवेदन पत्र पर लगाया हो।

एडमिट कार्ड नहीं मिला तो क्या करें
सीएसबीसी ने कहा है कि जो अभ्यर्थी किसी वजह से वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, वे 26 सितंबर और 27 सितंबर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट ई-एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र की पावती की फोटोकॉपी एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लीकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।

एडमिट कार्ड संग लाना होगा फोटो आईडी
आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी दिखाना करना होगा । 

परीक्षा केंद्र 12 सितंबर को
अनुक्रमांकवार परीक्षा केन्द्रों की सूची दिनांक 12.09.2023 से पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी । उम्मीदवार सुनिश्चित हो लें कि डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश-पत्र उसके अनुरूप है। अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि अपने प्रवेश-पत्र को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि बाद के चरणों में चयन पर्षद द्वारा इसकी मांग की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें