बिहार पुलिस भर्ती : इन उम्मीदवारों के लिए निकलेगी 3171 वैकेंसी, हर माह मिलेंगे 25 हजार रुपये
पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर है। ड्राइवर संवर्ग से रिटायर सैनिकों को बिहार पुलिस में कॉन्ट्रेक्ट पर नौकरी मिलेगी। ड्राइवर पद पर इनकी भर्ती होगी। इन्हें प्रति माह 25 हजार 750 रुपए दिए जाएंगे।
बिहार के पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर है। चालक (ड्राइवर) संवर्ग से रिटायर सैनिकों को बिहार पुलिस में कॉन्ट्रेक्ट पर नौकरी मिलेगी। चालक पद पर इनकी भर्ती होगी। इसे लेकर ईआरएसएस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के पुलिस अधीक्षक ने दानापुर स्थित सेना के एडब्ल्यूपीओ के निदेशक को पत्र भेजा है। इसके आलोक में दानापुर एडब्ल्यूपीओ ने सभी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड को पत्र भेजकर पूर्व सैनिक चालकों का ब्योरा मांगा है।
ईआरएसएस परियोजना के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए चार पहिया वाहनों का क्रय प्रक्रियाधीन है। इन वाहनों के संचालन के लिए 3171 सेवानिवृत सैनिक चालकों की आवश्यकता है।
बताया गया है कि इन पूर्व सैनिक चालकों को मानदेय के रूप में प्रति माह 25 हजार 750 रुपए के साथ वर्दी भत्ता दिया जाएगा। इनके मानदेय का भुगतान आर्मी वेलफेयर संगठन दानापुर के माध्यम से किया जाएगा। बहाली की प्रक्रिया फरवरी 2024 के अंतिम दिन बंद कर दी जाएगी।
मुख्य बातें
- 3171 सेवानिवृत सैनिक चालकों की आवश्यकता
- ईआरएसएस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के एसपी ने मांगा ब्योरा
- आर्मी वेलफेयर संगठन दानापुर के माध्यम से होगा भुगतान
- 25 हजार 750 मिलेगा मानदेय के साथ मिलेगा वर्दी भत्ता
ये दस्तावेज अनिवार्य
डिस्जार्च बुक, पीपीओ, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का आइकार्ड, इसीएचएस कार्ड, डीएल, पैन कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और एसबीआई का कैंसिल चेक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।