Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Police admmit card 2017: This is Exam pattern, syllabus and selection process, Admit card from csbc.bih.nic.in Download

Bihar Police admit card 2017: ये है एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और सेलेक्शन प्रोसेस

CSBC Bihar constable exam admit card 2017: बिहार कांस्टेबल परीक्षा 2017 के लिए कांस्टेबल केंद्रीय चयन बोर्ड (CSBC) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अपना...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Sat, 3 Feb 2018 08:54 PM
share Share

CSBC Bihar constable exam admit card 2017: बिहार कांस्टेबल परीक्षा 2017 के लिए कांस्टेबल केंद्रीय चयन बोर्ड (CSBC) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अपना एडमिट कार्ड सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 

बिहार कांस्टेबल की ये परीक्षाएं 15-22 अक्टूबर के बीच में होंगी। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी जैसे-आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि ले जाना आवश्यक है। बता दें कि बिहार पुलिस की इस सिपाही भर्ती परीक्षा के 9,900 पदों को भरने के लिए हजारों छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। 

परीक्षा पैटर्न

बिहार कांस्टेबल परीक्षा 2017 दो घंटे में होगी। इसमें छात्र-छात्राओं से 10+2 तक का सिलेबस पूछा जाएगा। वहीं, परीक्षा 100 नंबर की होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे।

बिहार पुलिस कांस्टेबल की यह परीक्षा दो पालियों में कराया जाएगा। पहला सुबह 10 से शुरू होगा और दूसरा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक कराया जाएगा।

ये है सेलेक्शन प्रोसेस

बिहार पुलिस में कांस्टेबल के लिए सेलेक्शन दो चरणों में होगा। पहला लिखित परीक्षा होगी, जिसमें छात्र-छात्राओं को 100 नंबर में से कम से कम 30 नंबर लाने होंगे। 

इसके बाद 100 नंबरों का एक शारीरिक मूल्यांकन टेस्ट (पीईटी) कराया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स को दौड़, हाईजंप आदि पूरी करनी होगी। इसके बाद ही मुख्य रिजल्ट जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें