Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar plus 2 schools inter admission second merit list will tomorrow 26 july released at ofssbihar org

बिहार प्लस टू स्कूलों में इंटर एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट कल होगी जारी, यहां चेक करना होगा

बिहार प्लस टू स्कूलों में इंटर एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट का रिजल्ट कल 26 जुलाई, 2024 को जारी किया जाएगा। छात्र दूसरी मेरिट लिस्ट ofssbihar.org पर जाकर चेक कर पाएंगे। दूसरी मेरिट लिस्ट दोपहर 11 ब

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 25 July 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में प्लस टू स्कूलों में इंटर एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट कल, 26 जुलाई को जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद सभी स्कूलों में इंटर के लिए दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। छात्रों को दूसरी मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ofssbihar.org पर जाना होगा। दूसरी मेरिट लिस्ट दोपहर 11 बजे तक पोर्टल पर रिलीज कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि छात्रों को स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए इंटिमेशन लेटर को डाउनलोड करना होगा। इंटिमेशन लेटर को डाउनलोड करने के लिए छात्र को अपन यूजर आईडी डालना होगा। छात्रों को दूसरी मेरिट लिस्ट में एडमिशन लेने के लिए 30 जुलाई, 2024 तक का ही समय दिया जाएगा। बिहार के 9978 प्लस टू स्कूलों में कुल 17 लाख सीटों पर 11 वीं कक्षा में एडमिशन होगा। 

बोर्ड द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार जिन छात्रों को दूसरी लिस्ट में सीट आवंटित नहीं की गई है, वे तीसरी लिस्ट के लिए 26 से 30 जुलाई तक चाॅइस फिलिंग कर सकते हैं, इसमे छात्र नए विकल्पों को भी भर सकते हैं। छात्रों को चाॅइस फिलिंग करते समय यह ध्यान रखना है कि उन्हें न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्पों को भरने की ही अनुमति है। उनकी चाॅइस फिलिंग के अनुसार ही उन्हें तीसरी लिस्ट में सीट आवंटित की जाएगी। 

स्कूलों क सख्त निर्देश दिया गया है कि वे रजिस्ट्रेशन के अगले दिन ही OFSS पोर्टल पर लिस्ट को अपलोड कर दें, अगर स्कूल ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी छात्र को उसे आवंटित हुई सीट पर एडमिशन नहीं लेना है तो वे पोर्टल पर जाकर स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं। लेकिन छात्रों को स्लाइड अप का विकल्प चुनने के साथ ही आवंटित हुए स्कूल में एडमिशन लेना ही पड़ेगा। स्लाइड अप के विकल्पों में छात्र वही स्कूल चुन सकते हैं, जो उन्होंने चाॅइस फिलिंग के दौरान चुने थे, नए स्कूलों को जोड़ने का मौका नहीं मिलेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें