Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar Patna coaching institutes will be shut during school timings

पटना के कोचिंग इंस्टीट्यूट इस दौरान रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह

स्कूल खुलने से लेकर बंद होने के बीच के समय में अब सारे कोचिंग संस्थान को बंद रखा जायेगा। इसके लिए पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले भर के सभी कोचिंग संस्थान को पत्र लिख कर सूचित किया हैं। पटना जिला...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाThu, 12 Dec 2019 04:14 PM
share Share

स्कूल खुलने से लेकर बंद होने के बीच के समय में अब सारे कोचिंग संस्थान को बंद रखा जायेगा। इसके लिए पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले भर के सभी कोचिंग संस्थान को पत्र लिख कर सूचित किया हैं। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो सुबह 9.30 बजे से चार बजे तक सारे कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। इस निर्देश को सभी कोचिंग संस्थान को तत्काल मानना हैं। ज्ञात हो कि पटना जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा यह निर्देश बिहार विधान परिषद के आश्वासन समिति की बैठक में दिये गए निर्देश के आलोक में दिये गये हैं। चुकि जिले भर के सभी स्कूल सुबह 9.30 से चार बजे तक खुले रहते हैं। इस दौरान सभी कोचिंग संस्थान को बंद रखा जायेगा। इससे विद्यार्थी स्कूल में उपस्थिति होंगे। 

औचक निरीक्षण मे पकड़े गये तो होगी कार्रवाई 
कोचिंग बंद करने के साथ डीईओ कार्यालय ने यह भी कहा है कि अगर औचक निरीक्षण में कोचिंग संस्थान खुले मिलेंगे तो ऐसे कोचिंग संस्थान पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। ज्ञात हो कि जनवरी के प्रथम सप्ताह से इसका औचक निरीक्षण भी शुरू किया जायेगा। 

स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति नगन्य 
स्कूल में विद्यार्थी की उपस्थिति बढ़े, इसके लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। योजना राशि लेने के लिए 75 फीसदी एटेंडेंस अनिवार्य किया गया। इसके बावजूद स्कूलों में विद्यार्थी की उपस्थिति बहुत ही कम है। नौवी और 11वीं में तो फिरभी 30 से 40 फीसदी विद्यार्थी उपस्थिति रहते हैं, लेकिन 10वीं और 12वीं में तो केवल और केवल कोचिंग संस्थान पर ही निर्भरता रहती हैं। 

340 कोचिंग संस्थान ने रजिस्ट्रेशन को दिया आवेदन 
पटना जिला के 340 कोचिंग संस्थान ने नये रजिस्ट्रेशन के लिए डीईओ कार्यालय में आवेदन दिया है। इसमें से 336 कोचिंग संस्थान की जांच कमिटी द्वारा किया जा रहा हैं। वहीं पांच कोचिंग का भी जांच जल्द शुरू किया जायेगा। ज्ञात हो कि 2012 से अब तक जिले भर के 287 कोचिंग संस्थान का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। 

ज्योति कुमार (डीईओ, पटना) ने कहा - कोचिंग संस्थान के खुले रहने से विद्यार्थी स्कूल नहीं आते हैं। स्कूलों में विद्यार्थी की उपस्थिति हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। स्कूल खुलने के समय केवल विद्यार्थी को स्कूल आना हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें