Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar: Opportunity for online application in 541 schools now up to 25 will be enrolled in Inter

बिहार : 541 स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन का मौका, अब 25 तक होगा इंटर में नामांकन

इंटर नामांकन में द्वितीय और तृतीय चयन सूची में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य भर के 541 स्कूलों में आवेदन करने का मौका मिलेगा। बिहार बोर्ड ने 541 स्कूल समेत राज्य भर के 7754 स्कूल-कॉलेजों में

Yogesh Joshi वरीय संवाददाता, पटनाSat, 20 Aug 2022 11:50 AM
share Share

इंटर नामांकन में द्वितीय और तृतीय चयन सूची में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य भर के 541 स्कूलों में आवेदन करने का मौका मिलेगा। बिहार बोर्ड ने 541 स्कूल समेत राज्य भर के 7754 स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया है।

ज्ञात हो कि प्रथम चयन सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को राज्य भर के स्कूल व कॉलेज में विकल्प भरने का मौका दिया गया था, लेकिन बोर्ड द्वारा हाल में 541 उत्क्रमित स्कूल का नाम जोड़ने के बाद अब 7754 स्कूल और कॉलेज का विकल्प छात्रों को दिया गया है। बोर्ड की मानें तो जिन छात्रों का नाम प्रथम चयन सूची में नहीं आ पाया है, वो छात्र 541 स्कूल को भी विकल्प के तौर पर नामांकन के लिए भर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 25 अगस्त तक का समय दिया गया है। छात्र अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करके इन स्कूलों को भी विकल्प के तौर पर शामिल कर सकते हैं। ज्ञात हो कि राज्य भर के एक हजार से अधिक उत्क्रमित स्कूलों को इंटर नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल पर जोड़ा गया है।

अब 25 तक होगा इंटर में नामांकन

  • बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन की प्रथम चयन सूची के तहत नामांकन लेने की तिथि 25 अगस्त तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 18 अगस्त तक निर्धारित थी। प्रथम चयन सूची में चयनित अब तक जिन छात्र-छात्राओं ने नामांकन नहीं लिया है, वो 25 अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं। नामांकन लेने वाले छात्र या छात्रा की सूची संबंधित स्कूल और कॉलेजों को ओएफएसएस पोर्टल पर हर दिन अपडेट करनी होगी। बोर्ड ने 26 अगस्त तक का समय दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें