Bihar Niyojit Shikshak Bharti: शिक्षक सक्षमता परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन 26 जनवरी को, देने होंगे तीन विकल्प
बिहार नियोजित शिक्षकों की परमानेंट बहाली करने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया का विस्तृत नोटिफिकशन 26 जनवरी को जारी होने के बाद शुरू होगी
Bihar Niyojit Shikshak Chayan : नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई। विस्तृत विज्ञापन 26 जनवरी को जारी किया जाएगा। स्थानीय निकायों द्वारा राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष इस परीक्षा में शामिल होंगे। फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को तीन जिलों का विकल्प भी देना होगा। जिला आवंटन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं स्कूल का आवंटन विभाग करेगा।
शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा फॉर्म भरते समय आधार कार्ड, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, टीईटी, सीटीईटी, एसटीईटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र अपलोड करना होगा। एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड एवं बार कोड अंकित होगा। तीन बार थंब इंप्रेशन एवं आंख की पुतली का सत्यापन किया जाएगा। एक बार परीक्षा केंद्र पर, दूसरी बार काउंसिलिंग के समय एवं तीसरी बार विद्यालय योगदान के समय मूल प्रमाण पत्रों की जांच होगी। प्रवेश पत्र गुम होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी को दोबारा सक्षमता परीक्षा देना होगा। वैसे शिक्षक अभ्यर्थी, जिन्हें सक्षमता परीक्षा देना है, ऑनलाइन से संबंधित प्रैक्टिस नजदीकी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में संध्या 7:30 से 9:30 बजे तक कर सकते हैं। सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन होगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। इसके लिए दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। निगेटिव मार्किंग नहीं होगा। राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाये जाने वाले सभी विषय परीक्षा के सिलेबस में शामिल किये जायेंगे।
दूसरे चरण का पूरक रिजल्ट जारी नहीं होगा
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए ली गई परीक्षा का पूरक रिजल्ट जारी नहीं होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आयोग को पत्र लिखा है। विभाग ने पत्र में लिखा है कि पूरक रिजल्ट प्रशासन के लिए तीन जनवरी को आयोग को पत्र लिखा गया था। पुन: 15 जनवरी को विभाग ने आयोग से पूछा की पूरक रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा या नहीं। पर, अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। इधर सफल अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्तिपत्र प्राप्त हो गया है। स्कूल आवंटन की प्रक्रिया चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।