Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar neet jee main students struck in Rajasthan Kota lockdown said have no money to buy food

कोटा में फंसे बिहार के छात्र बोले- खाने के लिए पैसे नहीं, डर लग रहा है

बिहार के अलग-अलग जिलों के सैकड़ों छात्र कोटा में फंसे हुए हैं। कोटा में फंसे हुए छात्र बिहार आना चाहते हैं । वहां हॉस्टल में रहकर सभी लोग परेशान हो चुके हैं। वे बिहार सरकार से मांग कर रहे हैं कि किसी...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 15 April 2020 09:34 AM
share Share

बिहार के अलग-अलग जिलों के सैकड़ों छात्र कोटा में फंसे हुए हैं। कोटा में फंसे हुए छात्र बिहार आना चाहते हैं । वहां हॉस्टल में रहकर सभी लोग परेशान हो चुके हैं। वे बिहार सरकार से मांग कर रहे हैं कि किसी तरह से उनको उनके घर तक पहुंचा दिया जाए। अब उनके पास राशन से लेकर राशि तक समाप्त हो गई है है। 

बिहारी छात्र अपने दर्द को वीडियो के माध्यम से अपने दोस्तों तक बिहार में पहुंचा रहा हैं। भागलपुर के नीरज कुमार बताते हैं कि हर तरह की परेशानी से हम लोग जूझ रहे हैं। खाने के साथ-साथ दवा आदि लेने में भी डर का माहौल बन गया है। जरूरत के सामान भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। सबसे बड़ी बात है डर सा लगने लगा है। इस समय मुझे घर जाने की चाहत है ताकि हम लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। समस्तीपुर के सुशांत कुमार ने कहा कि  खाने के दिक्कत बहुत ज्यादा है। मुझे जरूरत कि सामान भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। हम लोगों को आशा है कि हमारे मुख्यमंत्री कुछ व्यवस्था करेंगे और अपने राज्य बुलाएंगे।

पटना के प्रशांत कुमार को खाने के दिक्कत दवाई आदि लेने में भी परेशानी हो रही है। सबसे बड़ी बात है की बढ़ती घटना से डर  लगने लगा है। वैशाली के अमित कुमार कहते हैं कि मेष बंद है। जरूरत के अनुसार खाना भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। दहशत सा लग रहा है। बिहार राज्य सरकार हम लोगों के लिए कुछ व्यवस्था करें ताकि हम अपने राज्य आ सकें। वैशाली के आर्यन सिंह ने बताया कि  सामान उपलब्ध नहीं है। डर का माहौल बन गया है। सुरक्षित महसूस नहीं हो पा रही है। घर जाने की इच्छा है लेकिन मजबूर हैं। आशा है कि राज्य हम लोगों के लिए कुछ करेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख