Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar mein badh ke chalte Nalanda Open University mein dakhile ki thithi badhane ki maang

बिहार के 15 जिलों में आई बाढ़ के चलते नालंदा खुला विश्वविद्यालय में दाखिले की तिथि बढ़ाने की मांग

 पटना समेत बिहार के 15 जिलों में आई आफत की बारिश के बीच छात्र परेशान हैं। दाखिले का समय निकल गया और भारी बारिश के कारण छात्र फॉर्म नहीं भर पाए। लिहाजा नालंदा खुला विश्वविद्यालय में दाखिले की...

Anuradha Pandey संवाददाता, पटना।Wed, 2 Oct 2019 08:47 AM
share Share

 पटना समेत बिहार के 15 जिलों में आई आफत की बारिश के बीच छात्र परेशान हैं। दाखिले का समय निकल गया और भारी बारिश के कारण छात्र फॉर्म नहीं भर पाए। लिहाजा नालंदा खुला विश्वविद्यालय में दाखिले की कोशिश कर रहे छात्रों ने पत्र लिखकर राज्यपाल फागू चौहान से दाखिले की तिथि बढ़ाने की मांग की है।

दरअसल, नालंदा खुला विवि में दाखिले की अंतिम तारीख 30 सितंबर रखी गई थी। इस बीच पिछले पांच दिनों से बिहार भारी बारिश के बीच तबाही झेल रहा था। राज्यपाल को भेजे गए पत्र में अंकिता सिंह, सुमित कुमार, सृष्टि कुमारी, दीपक कुमार, रूबी कुमारी और सन्नी कुमार ने कहा है कि नालंदा खुला विवि में नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर को समाप्त हो गई है। पटना समेत सूबे के 15 जिलों में 28 से 30 सितंबर के बीच भीषण बारिश के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राएं ऑनलाइन फॉर्म भरने से वंचित रह गए। साथ ही तीन दिनों तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट भी बेहद धीमी चल रही थी। ऐसी स्थिति में नामांकन की तिथि को आगे बढ़ाना छात्र हित के लिए आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें