बिहार के 15 जिलों में आई बाढ़ के चलते नालंदा खुला विश्वविद्यालय में दाखिले की तिथि बढ़ाने की मांग
पटना समेत बिहार के 15 जिलों में आई आफत की बारिश के बीच छात्र परेशान हैं। दाखिले का समय निकल गया और भारी बारिश के कारण छात्र फॉर्म नहीं भर पाए। लिहाजा नालंदा खुला विश्वविद्यालय में दाखिले की...
पटना समेत बिहार के 15 जिलों में आई आफत की बारिश के बीच छात्र परेशान हैं। दाखिले का समय निकल गया और भारी बारिश के कारण छात्र फॉर्म नहीं भर पाए। लिहाजा नालंदा खुला विश्वविद्यालय में दाखिले की कोशिश कर रहे छात्रों ने पत्र लिखकर राज्यपाल फागू चौहान से दाखिले की तिथि बढ़ाने की मांग की है।
दरअसल, नालंदा खुला विवि में दाखिले की अंतिम तारीख 30 सितंबर रखी गई थी। इस बीच पिछले पांच दिनों से बिहार भारी बारिश के बीच तबाही झेल रहा था। राज्यपाल को भेजे गए पत्र में अंकिता सिंह, सुमित कुमार, सृष्टि कुमारी, दीपक कुमार, रूबी कुमारी और सन्नी कुमार ने कहा है कि नालंदा खुला विवि में नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर को समाप्त हो गई है। पटना समेत सूबे के 15 जिलों में 28 से 30 सितंबर के बीच भीषण बारिश के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राएं ऑनलाइन फॉर्म भरने से वंचित रह गए। साथ ही तीन दिनों तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट भी बेहद धीमी चल रही थी। ऐसी स्थिति में नामांकन की तिथि को आगे बढ़ाना छात्र हित के लिए आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।