Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar ITICAT Admit Card 2021: BCECEB issued ITICAT admit card

Bihar ITICAT Admit Card 2021: बीसीईसीईबी ने जारी किए आईटीआईसीएट के एडमिट कार्ड

Bihar ITICAT Admit Card 2021: बिहार कम्बाइंड एंट्रेंस कम्प्टीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने बिहार आईटीआईसीएटी के एडमिट कार्ड आज (28-08-2021 को) जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 28 Aug 2021 06:09 PM
share Share
Follow Us on

Bihar ITICAT Admit Card 2021: बिहार कम्बाइंड एंट्रेंस कम्प्टीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने बिहार आईटीआईसीएटी के एडमिट कार्ड आज (28-08-2021 को) जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बीसीईसीईबी की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कम्प्टीटिव एडमिशन टेस्ट (ITICAT) का आयोजन 5 सितंबर 2021 को किया जाना है।

अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी इस दिए निर्देशों और निजी विवरण को जरूर देख लें। यदि एडमिट कार्ड में कोई गलती नजर आती है तो अभ्यर्थी पटना एयरपोर्ट के पास आईएएस यूनियन भवन के पास स्थिति बीसीईसीईबी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस संबंध में 28 से 31 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।  
 

ऐसे डाउनलोड करें ITICAT के प्रवेश पत्र-

बीसीईसीईबी की वेबसाइट  bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिख रहे ITICAT Admit Card 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
अब नया पेज खुलेगा जिसमें जरूरी सूचनाएं भरकर सब्मिट करें।
अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें