Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar ITICAT 2021 : BCECEB Bihar ITI Admission process begins Bihar ITI Form updates

Bihar ITICAT 2021 : बिहार आईटीआई में एडमिशन के लिए 5 अगस्त तक आवेदन

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआईसीएटी) 2021 की तिथि जारी कर दी गई है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के  लिए छात्र...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 6 July 2021 09:39 PM
share Share

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआईसीएटी) 2021 की तिथि जारी कर दी गई है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के  लिए छात्र  पांच अगस्त रात 11:59 बजे तक  ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान  सात  अगस्त  तक कर सकते हैं। फॉर्म  में सुधार 10  से  12 अगस्त तक कर सकते हैं। ऑनलाइन एडमिट कार्ड व परीक्षा तिथि बाद में जारी की जाएगी। 

छात्र  अधिक जानकारी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की वेबसाइट पर जाकर  प्राप्त  कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि फॉर्म भरते समय आयु सीमा पहली अगस्त 2021 तक न्यूनतम 14 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन मेकैनिकल मोटर व्हीकल एवं मेकैनिक ट्रैक्टर के लिए उक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्र को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। अभ्यर्थियों द्वारा दिया गया इमेल आईडी ही उनका यूजर आईजी होगा। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये व विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 430 रुपये निर्धारित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें