Bihar ITI Exam : बिहार में आईटीआई की पहले दिन की परीक्षा रद्द, जानें कब तक होगा ये एग्जाम
बिहार में गुरुवार को शुरू हुई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की पहले दिन की परीक्षा रद्द हो गई। छात्रों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। अब यह परीक्षा 22 फरवरी के...
बिहार में गुरुवार को शुरू हुई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की पहले दिन की परीक्षा रद्द हो गई। छात्रों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। अब यह परीक्षा 22 फरवरी के बाद किसी दिन होगी। हालांकि शुक्रवार को होने वाली दूसरे दिन की परीक्षा तय समय के अनुसार होगी। विभाग के सहायक निदेशक (परीक्षा) की ओर से इस बाबत पत्र जारी कर दिया गया है।
वहीं, परीक्षा में छात्रों को हुई परेशानी पर बिहार प्राइवेट आईटीआई संघ ने आपत्ति जाहिर की है। संघ के महासचिव दीपक कुमार ने कहा कि आईटीआई की वार्षिक परीक्षा राज्य के 179 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। पहले चरण में 16 हजार 866 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी है। लेकिन, बुधवार की रात तक विद्यार्थी और आईटीआई संचालक हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए हलकान रहे। कई विद्यार्थियों का तो हॉल टिकट ही ब्लैंक आया। कई छात्रों के परीक्षा केंद्र 100 किलोमीटर से अधिक दूर थे, जबकि नियमानुसार परीक्षा केंद्र किसी भी हाल में आईटीआई संस्थान से 25 किलोमीटर की दूरी के अंदर होने चाहिए। इस कारण सैकड़ों छात्र तो परीक्षा केंद्र तक पहुंच भी नहीं पाए। जो विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे उनका भी कंप्यूटर पर लॉगिन ही नहीं हो पाया। सीवान में जहां परीक्षा केंद्र थे, वहां सीमेंट की दुकान मिली। ऐसे में 29 को होने वाली परीक्षा कैसे होगी, यह समझ से परे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।