बिहार : 12 जून को होगी आईटीआई की प्रवेश परीक्षा, परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर प्रतिबंध
डीएम शशांक शुभंकर ने कदाचारमुक्त परीक्षा लेने के लिए पूरी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर जाने की बात कही है। सभी केंद्राधीक्षकों को इसके लिए हर तरह से तैयार रहने को कहा है। कहां कितन
नालंदा के 16 केंद्रों पर 12 जून को आईटीआई की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए सारी तैयारी की जा रही है। इन केंद्रों पर आठ हजार 996 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर पानी, बिजली समेत अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने का आदेश दिया गया है। ताकि, परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। परीक्षा हॉल में मोबाइल, कम्प्युटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट प्रतिबंधित है। त्रीस्तरीय जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में जाने दिया जाएगा। सुबह 11 बजे से सवा एक बजे तक परीक्षा होगी। जाम व लेट लतीफी से बचने के लिए परीक्षार्थी केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले अवश्य पहुंचें।
डीएम शशांक शुभंकर ने कदाचारमुक्त परीक्षा लेने के लिए पूरी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर जाने की बात कही है। सभी केंद्राधीक्षकों को इसके लिए हर तरह से तैयार रहने को कहा है।
कहां कितने परीक्षार्थी:
एसपीएम कॉलेज- 1035, नालंदा कॉलेज- 862, केएसटी कॉलेज- 776, किसान कॉलेज- 600, आदर्श हाई स्कूल- 559, नेशनल हाई स्कूल शेखाना- 517, बिहार टाउन हाई स्कूल- 517, सोगरा कॉलेज- 517, एसएस बालिका हाई स्कूल- 507, पीएलसाहु प्लस टू स्कूल- 491, अलामा इकबाल कॉलेज- 483, बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल- 459, कमरुद्दीनगंज बालिका मध्य विद्यालय- 455, आवासीय मॉडल स्कूल भैंसासुर- 434, जवाहर कन्या प्लस टू स्कूल- 431 व सोगरा हाई स्कूल- 353।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।