Bihar ITI : बिहार के सरकारी आईटीआई संस्थानों में खाली पड़ीं हैं 2500 सीटें
कोरोना की वजह से बिहार के आईटीआई की सीटें भी नहीं भर सकी हैं। कोरोना के चलते बीच मे ही काउंसिलिंग रोकनी पड़ी। राज्य सरकारी आईटीआई कॉलेजों करीब 2500 सीटें खाली है। बीसीईसीई ने खाली पड़े सीटों के लिए...
कोरोना की वजह से बिहार के आईटीआई की सीटें भी नहीं भर सकी हैं। कोरोना के चलते बीच मे ही काउंसिलिंग रोकनी पड़ी। राज्य सरकारी आईटीआई कॉलेजों करीब 2500 सीटें खाली है। बीसीईसीई ने खाली पड़े सीटों के लिए आवेदन भी मांगा था, लेकिन बीसीईसीईबी ने कोरोना संक्रमण के कारण काउंससिलिंग प्रक्रिया रोक दी है। काउंसिलिंग कब होगी इसकी कोई जानकारी अब तक बोर्ड ने जारी नहीं की है। ऐसी स्थिति में काउंसिलिंग करना भी उचित नहीं है।
वहीं, बिहार के प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में भी करीब 35 सौ सीटें खाली है। अब तक आईटीआई में सत्र 2020-21 की एडमिशन प्रक्रिया समाप्त नहीं हो पायी है। बिहार के आईटीआई कॉलेजों में करीब 25 हजार सीटें हैं। बीसीईसीईबी के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि खाली सीटों के लिए आवेदन मांगा गया था। काफी आवेदन आये थे, लेकिन कोरोना के कारण काउंससिलिंग प्रक्रिया रोक दिया गया है। वहीं, प्राइवेट आईटीआई संस्थान को लिस्ट सौंप दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत इन सभी संस्थानों को एडमिशन लेना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।