Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar ITI admission 2024: BCECEB extended last date for application for Bihar ITI admission

Bihar ITI : BCECEB ने बिहार आईटीआई दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

BCECEB Bihar ITI Admission 2023: बिहार आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने अंतिम तिथि पांच मई को बढ़ा कर 15 मई कर दिया है।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 7 May 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने अंतिम तिथि पांच मई को बढ़ा कर 15 मई कर दिया है। राज्य के 111 से अधिक आईटीआई के 32,772 सीटों पर दाखिला होगा। आवेदन फॉर्म में 17 से 18 मई तक सुधार कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 28 मई , प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) नौ जून को है। आईटीआई में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी बीसीईसीई की वेबसाइट पर जाकर प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन सात चरण में पूरा होगा। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये तथा एससी, एसटी को 100 रुपये तथा दिव्यांग छात्रों को 430 रुपये फीस जमा करनी होगी।

बीसीईसीईबी ने कहा है कि राज्य अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कुल सीटों में से 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी पात्रता-प्राप्त हैं। आईआईटी में कुल 32,772 सीटों में से जेनरल के 8193, एससी के 5649, एसटी के 659, ईबीसी के 8193, बीसी के 5906, ईडब्ल्यूएस के 3272 सीटें हैं। बीसीईसीईबी ने कहा है कि आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा। 

आयु सीमा पहली अगस्त 2024 तक न्यूनतम 14 वर्ष, किंतु मैकेनिक मोटर वेहिकिल एवं मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए उक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें