Hindi Newsकरियर न्यूज़bseb 12th result 2017, BSEB Board scrutiny result 2017, scrutiny result 2017, BSEB scrutiny result 2017, bihar Inter scrutiny results 2017, bihar board 12th result 2017, bseb, bihar board Intermediate result 2017, check bihar board 12th result 2017, www. biharboard.ac.in, Bihar Board 12th Result Declared, Commerce, Science, Board Exam Results, bseb result, bseb result 2017, intermediate, bihar board 12th result 2017 date, bihar board 12th result 2017, bseb patna, bihar board result 2017 12th, Bihar Board Intermediate Result 2017,

BSEB Board scrutiny result 2017: स्‍क्रूटनी के नतीजे देखें यहां, क्षेत्रीय कार्यालय से भी ले सकते हैं स्क्रूटिनी का रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट स्कू्रटनी का रिजल्ट (BSEB Board scrutiny result 2017) लगातार जारी कर रहा है। रिजल्ट आप बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। जिन छात्रों ने आवेदन किया था वो...

कार्यालय संवाददाता पटनाWed, 5 July 2017 10:06 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट स्कू्रटनी का रिजल्ट (BSEB Board scrutiny result 2017) लगातार जारी कर रहा है। रिजल्ट आप बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। जिन छात्रों ने आवेदन किया था वो biharboard.ac.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड के अनुसार 80 प्रतिशत से ज्यादा स्कू्रटनी हो चुकी है। जैसे-जैसे स्कू्रटनी पूरी हो रही है उसी अनुसार माक्र्स स्टेटमेंट बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजा जा रहा है। वहां छात्र अपना रिजल्ट (BSEB Board scrutiny result 2017) देख सकते हैं।

वहीं जो छात्र स्कू्रटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे, वे ऑनलाइन ही अपने लॉग इन आईडी से माक्र्स स्टेटमेंट देख सकते हैं। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार स्कू्रटनी में बहुत कम बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जेईई के छात्रों के स्कू्रटनी का आवेदन सबसे पहले निपटाया गया है। स्कू्रटनी के बाद जिन छात्रों के माक्र्स में अंतर हुआ है, उनका सुधरा हुआ माक्र्सशीट बाद में जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि 11-12 जून से स्कू्रटनी का रिजल्ट आने लगा था।

ऐसे देखें रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए रोल कोड और रोल नंबर डालें। 

बिहार बोर्ड में अपने रिजल्ट से असंतुष्ट लाखो छात्रों ने इंटर कॉपियों की स्कूटनी के लिए आवेदन किया था। जिसमे 7 लाख 92 हजार कॉपिययों की स्कूटनी करनी थी । 30 जून की तिथि निर्धारित की गई  पर अभी तक पूरी कॉपी नहीं जांची जा सकी है। अभी 30 हाजर कॉपी जांच के लिए शेष बची हुई है।

सभी का रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट पर डाला जा रहा है।  स्कूटनी के बाद बहुत कम ही कॉपी में बदलाब हुआ है। छात्रों को 3 से पांच अंक तक अंतर हुआ है। इसकी संख्या 15 प्रतिशत तक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें