बिहार इंटर नामांकन : 60 फीसदी छात्रों की पसंद अपना स्कूल, ग्रामीण स्कूलों की भी बढ़ी मांग
इंटर नामांकन में ग्रामीण इलाके के स्कूल का नाम भी प्रथम चयन सूची में है। ज्यादातर छात्रों ने अपने जिले के आसपास के स्कूलों में ही आवेदन किया है। ओएफएसएस पोर्टल की मानें तो ग्रामीण स्कूलों का कटऑफ 32 फ
इंटर नामांकन में 60 फीसदी छात्रों ने नामांकन के लिए विकल्प के तौर पर अपने ही स्कूल को चुना है। बिहार बोर्ड ने उन छात्रों को इंटर नामांकन में सुविधा दी थी, जिन्होंने मैट्रिक उसी विद्यालय से उत्तीर्ण किया है। इस सुविधा का लाभ ज्यादातर स्कूलों के छात्रों ने उठाया है।
ओएफएसएस पोर्टल के आंकड़े बताते हैं कि स्कूली छात्रों और छात्राओं ने अन्य कॉलेज से अधिक अपने स्कूल में ही इंटर नामांकन लेने का विकल्प चुना है। ऐसे में कॉलेज की तुलना में स्कूलों का कट ऑफ अधिक गया है।
बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बात करें तो प्रथम चयन सूची में 376 छात्राओं का नाम आया है। इसमें विज्ञान संकाय में 204, कला में 135 और वाणिज्य में 37 छात्राएं शामिल हैं। स्कूल प्रशासन के अनुसार कुल सीट का 70 फीसदी प्रथम चयन सूची में ही भर गया। यहीं स्थिति बीएन कॉलेजिएट और पटना कॉलेजिएट हाईस्कूल की है। स्कूल में प्रथम चयन सूची में ही 70 से 75 फीसदी सीटें भर गयी हैं। ज्ञात हो कि इंटर नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची के तहत 18 अगस्त तक नामांकन हो सकेगा। कई स्कूलों में शनिवार से नामांकन शुरू हुआ। नामांकन में तेजी 16 अगस्त से आयेगी।
ग्रामीण स्कूलों की भी बढ़ी मांग
इंटर नामांकन में ग्रामीण इलाके के स्कूल का नाम भी प्रथम चयन सूची में है। ज्यादातर छात्रों ने अपने जिले के आसपास के स्कूलों में ही आवेदन किया है। ओएफएसएस पोर्टल की मानें तो ग्रामीण स्कूलों का कटऑफ 32 फीसदी तक गया है। पटना जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार इस बार कई ग्रामीण स्कूलों का नाम पहली बार प्रथम चयन सूची में आया है। वहीं कई स्कूलों का कटऑफ काफी नीचे तक गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।