यूपीएससी क्रैक करने वाले बिहार के 14 अभ्यर्थियों को मिला IAS , ये 3 करेंगे अपने राज्य की सेवा
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 पास करने वाले उन अभ्यर्थियों को कैडर आवंटित कर दिए गए हैं जिनका चयन आईएएस के लिए हुआ है। इसमें बिहार को तीन स्थानीय सहित 10 आईएएस अधिकारी मिले हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 पास करने वाले उन अभ्यर्थियों को कैडर आवंटित कर दिए गए हैं जिनका चयन आईएएस के लिए हुआ है। इसमें बिहार को तीन स्थानीय सहित 10 आईएएस अधिकारी मिले हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2021 में बिहार के रहने वाले 14 अभ्यर्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के लिए चुना गया है। इनमें में तीन को बिहार कैडर आवंटित किया गया है। बिहार के गौरव कुमार (रैंक 313), स्वेता भारती (रैंक 356), गौरव कुमार (रैंक 406) अपने राज्य में रहकर ही सेवा करेंगे। ये अभ्यर्थी अभी प्रशिक्षु हैं।
इन तीन को मिला अपने राज्य बिहार की सेवा का मौका
रैंक नाम गृह राज्य आवंटित कैडर
313 गौरव कुमार बिहार बिहार
356 स्वेता भारती बिहार बिहार
406 गौरव कुमार बिहार बिहार
बिहार को मिले ये आइएएस
रैंक नाम गृह राज्य आवंटित कैडर
58 दिव्या शक्ति दिल्ली बिहार
71 श्रेया श्री मध्य प्रदेश बिहार
72 पार्थ गुप्ता जम्मू -कश्मीर बिहार
85 आशीष कुमार दिल्ली बिहार
133 किसलय कश्यप उत्तर प्रदेश बिहार
296 ऋतुराज प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश बिहार
313 गौरव कुमार बिहार बिहार
325 काजले वैभव नीतिन महाराष्ट्र बिहार
356 स्वेता भारती बिहार बिहार
406 गौरव कुमार बिहार बिहार
बिहारी के लाल जिनका हुआ दूसरे राज्य में आवंटन
16 अंशु प्रिया बिहार राजस्थान
23 आशीष बिहार मध्य प्रदेश
74 आयुष वेंकेट वत्स बिहार तमिलनाडु
167 उमा शंकर प्रसाद बिहार तेलंगना
170 कर्मवीर केशव बिहार पश्चिम बंगाल
175 अमित रंजन बिहार महाराष्ट्र
261 सोनिका कुमारी बिहार पश्चिम बंगाल
272 विद्या सागर बिहार गुजरात
321 राहुल आनंद बिहार उत्तराखंड
324 अजीत आनंद बिहार नागालैंड
327 हेमंत कुमार बिहार मणिपुर
जानें यूपीएससी टॉपर किस राज्य की सेवा करेंगे
यूपीएससी सीएसई 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा को होम कैडर उत्तर प्रदेश मिला है। सेकेंड टॉपर अंकिता अग्रवाल को भी होम कैडर पश्चिम बंगाल मिला है। थर्ड टॉपर गामिनी सिंघला का गृह जिला चंडीगढ़ है, इन्हें यूपी कैडर अलॉट हुआ है। चौथी रैंक पाने वाले उत्तराखंड के ऐश्वर्या वर्मा को मध्य प्रदेश कैडर और पांचवीं रैंक पाने वाले यूपी के उत्कर्ष द्विवेदी को होम कैडर यूपी ही मिला है। हिंदी मीडियम से टॉपर और ऑल इंडिया 18वीं रैंक लाने वाले राजस्थान के रवि कुमार सिहाग को मध्य प्रदेश मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।