Bihar Home Guard Recruitment: होमगार्ड PET में चचेरे भाई व दोस्त के बदले दौड़ लगाने आये दो युवक गिरफ्तार
Bihar Home Guard Bahali : 2011 में शुरू हुई बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए अब फिजिकल शुरू हो गया है। मंगलवार को जहानाबाद में होमगार्ड की दौड़ में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया ग
Bihar Home Guard PET : स्थानीय एरोड्रम स्टेडियम में होमगार्ड बहाली के लिए हो रही शारीरिक जांच परीक्षा में मंगलवार को दो और फर्जी युवक पकड़े गए। जिन दो फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी की गई है उसमें एक अपने चचेरे भाई के बदले जबकि दूसरा अपने दोस्त के बदले दौड़ में शामिल होने के लिए मैदान में पहुंचा था। इस दौरान एक अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि जालसाजी करने वाला दूसरा अभ्यर्थी मौका पाकर फरार हो गया। गिरफ्तार एक युवक प्रेम कुमार परस विगहा थाना क्षेत्र के पंडूई गांव का जबकि दूसरा संतोष कुमार ठाकुरबाड़ी मोहल्ले का निवासी बताया गया है। इस दौरान जहांगीरपुर गांव के निवासी रमेश कुमार नामक एक अभ्यर्थी को जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तीनों को नगर थाने की पुलिस को सौंपा गया है।
खबर के अनुसार वर्ष 2011 में होमगार्ड बहाली के लिए निकली वैकेंसी में सरता गांव के गुड्डू कुमार नामक व्यक्ति ने आवेदन किया था। मंगलवार को जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र के अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच की परीक्षा स्थानीय एरोड्रम स्टेडियम कैंपस में हो रही थी। आवेदक गुड्डू कुमार उसमें शामिल होने के लिए आया जिसे चेस्ट नंबर निर्गत किया गया था और उसे लेकर मैदान के भीतर भी प्रवेश किया लेकिन पानी पीने के बहाने वह किसी तरह वहां से निकलकर अपने चचेरे भाई प्रेम कुमार को वह चेस्ट नंबर दे दिया। उस नंबर के आधार पर प्रेम कुमार दौड़ एवं अन्य शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल हुआ था।
इधर रतनी प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव के निवासी अभ्यर्थी रमेश कुमार ने भी जालसाजी की और निर्गत चेस्ट नंबर को एक साजिश के तहत अपने दोस्त संतोष कुमार को दे दिया था जो मैदान के भीतर दौड़ व अन्य जांच प्रक्रिया में शामिल था। बताया गया है कि शक के आधार पर जांच पदाधिकारियों की नजर दोनो पर पड़ी जब उनसे हस्ताक्षर कराए गए तो उसका मिलान नहीं हुआ। जालसाजी के आरोप में दोनो को गिरफ्तार कर पुलिस को सुपुर्द किया गया। अभ्यर्थी रमेश कुमार भी मौके पर पकड़ा गया। इस संबंध में उक्त लोगों के खिलाफ अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि एक दिन पूर्व सोमवार को भी एक फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किया गया था। घोसी थाना क्षेत्र के बेलई गांव के निवासी सोनू पासवान अपने पिता अभ्यर्थी रामाधार पासवान के बदले दौड़ में शामिल होने आया था लेकिन बायोमीट्रिक जांच में उसे पकड़ा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।