बिहार होमगार्ड भर्ती 2022 : 2000 से ज्यादा पदों के लिए PET से, लाने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
Bihar Home Guard Bharti 2022 : बिहार होम गार्ड भर्ती के अभ्यर्थियों को अपना आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र तथा स्टांप आकार के दो फोटोग्राफ के साथ सुबह 6 बजे पीईटी के लिए उपस्थित होना होगा।
Bihar Home Guard Recruitment 2022: पटना में बिहटा के आनंदपुर स्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी केंद्र में 6 से 14 मई तक होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) शुरू होगी। 9 दिनों तक दौड़, ऊंची कूद व लंबी कूद एवं गोला फेंक से अभ्यर्थियों की क्षमता परखी जाएगी। नामांकन पर्ची, आधार कार्ड सहित अन्य पहचान पत्र के साथ अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। पटना जिले में 2000 से ज्यादा होमगार्ड की भर्ती होनी हैं।
भर्ती के लिए दस्तावेज
- अभ्यर्थियों को अपना आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र तथा स्टांप आकार के दो फोटोग्राफ के साथ सुबह 6 बजे उपस्थित होना होगा।
- शैक्षणिक, आयु व जाति आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र अपने साथ लाने होंगे।
- मुख्य गेट पर पावती रसीद मिलेगी। पावती रसीद पर उम्मीदवार का फोटो रहना आवश्यक है।
शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन के दिन ही गर्दनीबाग अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।