Bihar Health Department: मेडिकल कॉलेजों के 207 शिक्षकों का पद अपग्रेड
राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की मान्यता बहाली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। कई एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों को अपग्रेड करने की अधिसूचना जारी की है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान
राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की मान्यता बहाली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। कई एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों को अपग्रेड करने की अधिसूचना जारी की है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए पदों का उत्क्रमण किया गया है। विभाग के अनुसार, 21 सहायक प्रोफेसर को एसोसिएट प्रोफेसर और 186 एसोसिएट प्रोफेसर के पद को प्रोफेसर में उत्क्रमित किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि 10 वैसे चिकित्सक के पद को उत्क्रमित कर प्रोफेसर बना दिया गया जो पहले नियमित एसोसिएट प्रोफेसर नहीं थे। ऐसे चिकित्सकों को असिस्टेंट प्रोफेसर से दो पद ऊपर नियमित किए बिना ही पदों को दो बार उत्क्रमित कर दिया गया है। पद उत्क्रमण का परिणाम है कि कई ऐसे विभाग हैं, जहां पर स्वीकृत पद से अधिक संख्या में प्रोफेसर हो गये हैं, जबकि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 165 एसोसिएट के पद रिक्त हो गये हैं।
दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने पटना सहित अन्य जिलों में नए सिविल सर्जनों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पटना में नए सिविल सर्जन तैनात होंगे जबकि अन्य जिलों में सिविल सर्जन का पद प्रभार में दिया जाएगा। बांका, मुजफ्फरपुर, सुपौल और खगड़िया में भी नियमित सिविल सर्जन की तैनाती होगी जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।