बिहार की सरकारी बिजली कंपनी में ग्रुप डी कर्मचारी CBT एग्जाम देकर बन सकते हैं एई और जेई
BSPHCL Recruitment 2020 : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने सहायक व कनीय अभियंता सहित विभिन्न पदों पर आंतरिक नियुक्ति के लिए 193 पदों पर बहाली निकाली है। 18 अप्रैल आवेदन की अंतिम है।
बिजली कंपनी में कार्यरत तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मी अब सिर्फ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) देकर इंजीनियर बन सकते हैं। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने सहायक व कनीय अभियंता सहित विभिन्न पदों पर आंतरिक नियुक्ति के लिए 193 पदों पर बहाली निकाली है। इसके लिए आठ अप्रैल से ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। 18 को आवेदन की अंतिम तिथि तक ऑनलाइन पेमेंट भी पूरा कर लेना होगा। आवेदन में 21 तक सुधार का मौका मिलेगा। टेस्ट 12 मई को संभावित है।
नोटिस के मुताबिक प्रोबेशन पीरियड सहित कंपनी में तीन साल की नौकरी पूरी कर चुके कर्मी ही टेस्ट में भाग लेने के योग्य होंगे। कंपनी की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते वक्त उनको अपना सेवा इतिहास, निजी, सेवा और शैक्षणिक डिटेल तथा फोटोग्राफ व हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। चयन में आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा।
सीबीटी उत्तीर्ण के लिए सामान्य श्रेणी को कम से कम 40 फीसदी, बीसी को 36.5 फीसदी, इबीसी को 34 फीसदी और एससी-एसटी, महिला एवं दिव्यांग कर्मियों को 32 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।