किसान की बेटी बनी बिहार बोर्ड 10वीं की थर्ड टॉपर, IAS अफसर बनना है सपना
बिहार बोर्ड 10वीं में पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी ने 500 में से 484 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। योगापट्टी स्थित उत्क्रमिक विद्यालय की छात्रा भावना के पिता किसान है। भावना ने अपनी इस सफल
बिहार बोर्ड 10वीं में पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी ने 500 में से 484 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। योगापट्टी स्थित उत्क्रमिक विद्यालय की छात्रा भावना के पिता किसान है। भावना ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचरों के दिया है। हिन्दुस्तान के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह एक रणनीति बनाकर पढ़ा करती थीं। यह पहले से तय नहीं करती थीं कि दिन में कितने घंटे पढ़ना है। दिन में टॉपिक तय कर लिया करती थीं कि यह आज कंपलीट कर देना है। उन्होंने बताया कि वह आगे जाकर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। उच्च शिक्षा, कॉलेज या विश्वविद्यालय के बारे में उन्होंने अभी नहीं सोचा है।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में एमडी रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है। रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया। वह इस्मानिया हाई स्कूल, शेखपुरा के छात्र हैं। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 1 से 10 रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स में 90 विद्यार्थी शामिल हैं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1610657 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से 1305203 विद्यार्थी पास हुए। लड़कों की संख्या 661570 और लड़कियां 643633 हैं। 2022 में 79.88 फीसदी पास हुए थे जबकि इस बार 81.04 फीसदी हुए पास। यानी 1.6 फीसदी रिजल्ट बेहतर हुए।
Bihar Board 10th Result Direct Link - यहां से चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट
बिहार बोर्ड टॉपरों की लिस्ट में 33 छात्राएं शामिल हैं। टॉप 5 में कुल 21 में से 10 छात्राएं हैं।
रैंक, विद्यार्थी का नाम, और अंक
रैंक 1- एमडी रुम्मान अशरफ - इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा, 489 अंक
रैंक 2- नम्रता कुमारी - निर्मला शिक्षा भवन हायर सकेंडरी , भोजपुर, - 486 अंक
रैंक 2- ज्ञानी अनुपमा - प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद, - 486 अंक
रैंक 3- संजू कुमारी - हाई स्कूल दल्लू बिघा, नालंदा - 484 अंक
रैंक 3- भावना कुमारी - उत्क्रमित एमएस डोनवार योगापति , पश्चिमी चंपारण, 484
रैंक 3- जयनंदन कुमार पंडित - पीबी हाई स्कूल लखीसराय - 484
रैंक 4 - स्नेहा कुमारी , पटेल हाई स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद - 483
रैंक 4 - नेहा प्रवीन , टी एन गर्ल्स एच एस शिरनिया, खगड़िया - 483
रैंक 4- श्वेता कुमारी, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल नवीनगर, जमुई- 483
रैंक 4 - अमृता कुमारी, ज्ञानेश्वरी एच/एस गौरा, गोपालगंज, 483 अंक
रैंक 4- विवेक कुमार, बी टी हाई स्कूल किशनपुर समस्तीपुर 483 अंक
रैंक 4 - शुभम कुमार , सिमुलतला अवासीय विद्यालय जमुई, 483 अंक
रैंक 5- सुरूचि कुमारी, एम आर पुरी हाई स्कूल ताजपुर, जमुई, 481 अंक
रैंक 5 - शालिनी कुमारी यूनिवर्सल 10+2 पब्लिक स्कूल बिहिया भोजपुर 481 अंक
रैंक 5- सुधांशु शेखर सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई 481 अंक
रैंक 5- अहम केशरी उत्क्रमित एम एस मरही बसबुटिया, चकई, जमुई 481 अंक
रैंक 5-उन्मुक्त कुमार यादव , कैथोलिक हाई स्कूल आरा, भोजपुर 481 अंक
रैंक 5- सुधांशु कुमार , दुर्गा हाई स्कूल मेघौल, बेगूसराय 481 अंक
रैंक 5- सुकेश सुमन , बी पी हाई स्कूल बेगूसराय 481 अंक
रैंक 5- चंदन कुमार , हाई स्कूल हंसोपुर, समस्तीपुर 481 अंक
रैंक 5 - अभिषेक कुमार चौधरी आर के कमला हाई स्कूल पोखराम, दरभंगा 481 अंक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।