Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Education vibhag Annual examination of 5th and 8th class from March 13 evaluation till March 21 expression will get 15 marks

5वीं व 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से, 21 मार्च तक मूल्यांकन, अभिव्यक्ति में मिलेंगे 15 अंक

सूबे के सरकारी स्कूलों में 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 13 से 16 मार्च तक होगी। जबकि, कक्षा एक से चौथी और छठी व सातवीं कक्षा के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन भी मार्च में सम्पन्न हो जाएगा। शिक्

हिन्दुस्तान ब्यूरो पटनाThu, 5 Jan 2023 09:16 PM
share Share

सूबे के सरकारी स्कूलों में 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 13 से 16 मार्च तक होगी। जबकि, कक्षा एक से चौथी और छठी व सातवीं कक्षा के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन भी मार्च में सम्पन्न हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों की परीक्षा और वार्षिक मूल्यांकन का शिड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत पांचवीं से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली एक से 3 बजे तक रहेगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक वैद्यनाथ यादव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखकर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

कक्षा पहली से चौथी और छठी से सातवीं कक्षा के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन 17 से 21 मार्च के दौरान किया जाएगा। उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उनके मूल स्कूल में ही की जाएगी। यह कार्य 23 से 28 मार्च के दौरान अधिकतम पांच कार्य दिवसों में पूरा करना होगा। इसी अवधि में प्रगति पत्रक का काम भी पूरा कर लेना होगा।

पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम:

तिथि (दिन) पहली पाली दूसरी पाली
13.03.2023 (सोमवार): भाषा (हिन्दी/उर्दू/बांग्ला) अंग्रेजी

14.03.2023 (मंगलवार): गणित पर्यावरण/ सामाजिक विज्ञान
15.03.2023 (बुधवार): विज्ञान (केवल 8वीं) संस्कृत/ अन्य (केवल 8वीं)

16.03.2023 (गुरुवार): राष्ट्रभाषा हिंदी सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन
एक से चौथी कक्षा और छठी व सातवीं कक्षा का वार्षिक मूल्यांकन

तिथि (दिन) पहली पाली दूसरी पाली
17.03.2023 (शुक्रवार): सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन (उर्दू विद्यालयों को छोड़कर)

18.03.2023 (शनिवार): भाषा (हिन्दी/उर्दू/बांग्ला) अंग्रेजी
19.03.2023 (रविवार): सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन (उर्दू विद्यालयों के लिए)

20.03.2023 (सोमवार): गणित पर्यावरण/ सामाजिक विज्ञान
21.03.2023 (मंगलवार): संस्कृत/राष्ट्रभाषा हिन्दी/अन्य विज्ञान

सह शैक्षिक गतिविधियों में सर्वाधिक 15 अंक अभिव्यक्ति में

100 अंकों की वार्षिक परीक्षा/ मूल्यांकन में सह शैक्षिक गतिविधियों के लिए अंकों का निर्धारण भी किया गया है। सर्वाधिक 15 अंक अभिव्यक्ति में मिलेंगे, जबकि प्रश्न पूछने, खेलकूद, साफ-सफाई, गीत गायन, नेतृत्व क्षमता, सृजनात्मकता में 10-10 अंक देने का प्रावधान किया गया है। वर्ग में सक्रियता और चित्र बनाने पर 8-8 अंक और विद्यालय में उपस्थिति के प्रतिशत पर 5 अंक, सहयोग की प्रवृत्ति पर 4 अंक मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें