Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DLRS Amin Result : BCECEB Bihar AMIN Clerk Kanoongo ASO final result declared cutoff cut off

BCECE Bihar AMIN , Clerk Result : बिहार अमीन, कानूनगो, क्लर्क भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जमीन के विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत मानदेय पर आधारित अमीन, कानूनगो समेत अन्य के 10100 पदों का परिणाम जारी कर दिया है। विभाग ने इससे संबंधित सूचना जारी

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 14 March 2024 07:19 AM
share Share

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जमीन के विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत मानदेय पर आधारित अमीन, कानूनगो समेत अन्य के 10 हजार 100 पदों का परिणाम जारी कर दिया है। विभाग ने इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है। इसमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 355, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 758, विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 744 और विशेष सर्वेक्षण अमीन के 8244 पद के परिणाम जारी किए गए हैं। इनकी बहाली होने से अब राज्य के सभी 45 हजार गांवों में जमीन के सर्वे का काम शुरू हो सकेगा। इनकी बहाली के कारण भूमि सर्वेक्षण का काम अटका हुआ है। 

गौरतलब है कि इस मामले को हिन्दुस्तान अखबार ने 11 मार्च के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें यह आशंका जताई गई थी कि अगर लोकसभा चुनाव के पहले इसका परिणाम प्रकाशित नहीं हुआ, तो राज्य में जमीन के सर्वे का काम कुछ महीने के लिए अटक सकता है। इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने का असर हुआ और इनके परिणाम को विभाग के स्तर से जारी कर दिया गया। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के स्तर से इन पदों के लिए परीक्षा ली गई थी।


चयनितों की सूची bceceboardbihar.gov.in पर देखी जा सकती है। 26 दिसंबर से 22 जनवरी तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम चला था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें