Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DLRS Amin Result : BCECEB Bihar AMIN Clerk Kanoongo ASO Exam Result released cutoff cut off

BCECE Bihar AMIN , Clerk Result : बिहार अमीन, कानूनगो, क्लर्क भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

बीसीईसीई ने अमीन, क्लर्क, कानूनगो सहित कई पदों का रिजल्ट जारी कर दिया। bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर मेधा सूची देख सकते हैं। अभ्यर्थी रैंक व आवंटन रिजल्ट यूजर आईडी की मदद से देख सकते हैं।

वरीय संवाददाता पटनाWed, 20 Dec 2023 08:49 AM
share Share

बीसीईसीई ने मंगलवार को अमीन सहित कई पदों का रिजल्ट जारी कर दिया। आयोग ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के अधीन विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मानदेय आधारित संविदा पदों पर स्पेशल सर्वे सहायक सेटलमेंट पदाधिकारी, विशेष सर्वे कानूनगो, विशेष सर्वे क्लर्क तथा विशेष सर्वे अमीन के पदों पर नियोजन के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट दिया है। बीसीईसीई की वेबसाइट https//bceceboard.bihar. gov.in पर जाकर मेधा सूची देख सकते हैं। अभ्यर्थी रैंक व आवंटन रिजल्ट यूजर आईडी की मदद से देख सकते हैं। जांच ऑफलाइन मोड में 26 दिसंबर से बीसीईसीईबी कार्यालय आईएएस संघ भवन पटना हवाई अड्डा के पास होगा। इसके तहत 10101 पदों पर बहाली होनी है।

चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा ये वेतन:
विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी - 59 हजार
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो - 36 हजार
विशेष सर्वेक्षण अमीन - 31 हजार
विशेष सर्वेक्षण लिपिक - 25 हजार

विभाग में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 355 पदों पर, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 758, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 8244 और विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 744 पदों पर नियुक्ति होनी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें