Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DLRS AMIN Exam : BCECEB dlrs Clerk Kanoongo Amin exam cancelled first day

BCECEB Bihar DLRS AMIN Exam: बिहार अमीन, कानूनगो, क्लर्क भर्ती की परीक्षा रद्द

बिहार में तकनीकी कारणों से अमीन की ऑनलाइन परीक्षा रद्द शुक्रवार को रद्द कर दी गई। पहले दिन पटना के 15 केन्द्रों पर 7500 अभ्यर्थियों की परीक्षा थी पर सर्वर डाउन होने से परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाSat, 5 Aug 2023 07:14 AM
share Share

बिहार में तकनीकी कारणों से अमीन की ऑनलाइन परीक्षा रद्द शुक्रवार को रद्द कर दी गई। पहले दिन पटना के 15 केन्द्रों पर 7500 अभ्यर्थियों की परीक्षा थी पर सर्वर डाउन होने से परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। यह परीक्षा बीसीईसीइबी ले रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में स्पेशल सर्वे असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर, स्पेशल सर्वे कानूनगो, स्पेशल सर्वे अमीन तथा स्पेशल सर्वे क्लर्क के 10101 पदों पर बहाली को ऑनलाइन परीक्षा शुरू हुई तो सर्वर काम नहीं करने से परीक्षार्थियों ने कई केन्द्रों पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद सभी 15 केंद्रों की दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी गयी।
 
वहीं पांच से 17 अगस्त तक आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार होगी। चार अगस्त की दोनों पालियों की रद्द परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी। वहीं, चार केंद्रों की परीक्षा 17 अगस्त तक रद्द रहेगी। 

नोडल पदाधिकारी ने बताया कि वृंदावन इनोवेटिव, आरएन महतो कॉम्प्लेक्स सैदपुर नहर रोड , मां शीतला इन्फोटेक गौतम पैलेस बारी पहाड़ी बाईपास , मैत्रेय डिजिटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड इलाहाबाद बैरिया गोपालपुर और कंप्यूटर हब तेज प्रताप नगर अनिसाबाद के केंद्रों को तकनीकी कारण से रद्द किया गया है। विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया इसकी जल्द सूचना दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें