Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DElEd: Shoes socks banned in bseb Bihar Board DElEd exam deled admit card instruction guidelines rules

Bihar DElEd : बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में जूता मौजा बैन, 10 मिनट पहले मिलेगा पासवर्ड, जानें 10 नियम

Bihar DElEd : बिहार डीएलएड एंट्रेंस के दौरान परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना वर्जित है। परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। 

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान, पटनाWed, 27 March 2024 07:34 AM
share Share

Bihar DElEd Entrance Exam : बिहार में डीएलएड अभ्यर्थियों के लिए बंपर नौकरियां निकलने के सिलसिले और प्राइमरी शिक्षक भर्ती में बीएड ( BEd ) डिग्रीधारकों के बाहर होने के चलते इस डीएलएड आवेदन के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। इस बार बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 681982 छात्रों ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा के लिए 9 जिलों में 53 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। पटना में सबसे अधिक 36 केंद्रों पर परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा 30 मार्च से 28 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा पटना, भोजपुर, भागलपुर, सारण (छपरा), सिवान, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर एवं पूर्णियां में आयोजित किया जाएगा। समिति ने कहा है कि 30 मार्च से 28 अप्रैल तक परीक्षा में 11 अप्रैल (ईद), 17 अप्रैल (रामनवमी), 19 अप्रैल (लोक सभा चुनाव प्रथम चरण) एवं 26 अप्रैल (लोक सभा चुनाव द्वितीय चरण) को होने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षार्थी biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड ( Bihar Board DElEd Admit Card ) डाउनलोड कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव की तिथि 19 अप्रैल 2024 तय रहने के कारण गया जिला में तय परीक्षा केंद्रों पर 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक परीक्षा नहीं होगी। वहीं भागलपुर जिला व पूर्णियां में तय परीक्षा केंद्रों पर 30 मार्च 2024 से 23 अपैल 2024 तक परीक्षा नहीं होगी।

जानें परीक्षा के 5 अहम नियम
1. कब बंद होंगे गेट, कब तक मिलेगी एंट्री

प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। द्वितीय पाली की परीक्षा तीन बजे से 5:30 बजे तक होगी। पहली पाली की परीक्षा में 8:30 बजे से 9:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में  1:30 बजे से 2:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। यानी हर पाली की परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। सुबह की पाली में गेट 9.30 बजे और शाम की पाली में गेट 2.30 बजे बंद हो जाएगा।

2. जूता मौजा बैन- परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना वर्जित है। परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। 

3. परीक्षा कक्ष में सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी। हर प्रश्न एक नंबर का होगा।

4. क्या लेकर आएं
परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के अलावा परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को वैध और मूल फोटो पहचान पत्र (वोटर आईडी या आधार कार्ड या फोटो युक्त बैंक पासबुक, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त राशन कार्ड  ) लेकर जाना होगा। आवेदन के साथ जो फोटो अपलोड किया गया है, उसकी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो अपने एडमिट कार्ड में चिपकाकर साथ लेकर आएंगे। इसे परीक्षा कक्षा के पास जमा कराना होगा। ऑरिजनल एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी अपने पास सुरक्षित रखेंगे इसलिए एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी भी करा लें। 

5. अपने साथ पेंसिल और बॉल पेन जरूर लेकर आएं।

6. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। अभ्यर्थी को कंप्यूटर के यूजर नेम और पासवर्ड परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ के 10 मिनट पहले आवंटित किए जाएंगे। इन यूजर नेम और पासवर्ड को डालने के बाद ही परीक्षा शुरू होगी। 

7. पुस्तक, नोट बुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी, पेजर्स, मेमोरी युक्त सेल फोन किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ईयर फोन, रिकॉर्डिंग डिवाइज लेकर न आएं। 

8. प्रवेश पत्र के तय स्थान पर वीक्षक के सामने अभ्यर्थी को अपने साइन करना अनिवार्य है।

9. अभ्यर्थी अपने अंगुलियों पर मेंहदी, स्याही, रंग, नेलपॉलिश वैगरह लगाकर न आएं। इससे बायोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज करने में दिक्कत आ सकती है।

10. जब तक परीक्षा खत्म नहीं होगी तब तक रूम नहीं छोड़ सकते। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें