Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar DElEd Result Direct Link : BSEB Bihar Board DEled Result declared secondary biharboardonline com

Bihar DElEd Result Direct Link : बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

Bihar DElEd Result : बिहार बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी डीएलएड रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का लिंक उपलब्ध है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 June 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

Bihar DElEd Result 2024 declared : बिहार बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी बीएसईबी डीएलएड रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा ( bihar deled entrance exam result 2024 ) के लिए रिकॉर्ड 681982 छात्रों ने आवेदन किया था। प्रवेश परीक्षा के लिए 9 जिलों में 53 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। पटना में सबसे अधिक 36 केंद्रों पर परीक्षा हुई। प्रवेश परीक्षा 30 मार्च से 28 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड हुई थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षाफल जारी किया। इसमें 429159 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुल 568972 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में 75.43 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। डीएलएड परीक्षा में उत्तीर्णता के लिए न्यूनतम अहर्ता अंक अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 25 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत लाना अनिवार्य था।

डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेधा सूची व नामांकन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया जून 2024 में आयोजित की जाएगी। जून अंत तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी। नए सत्र की शुरुआत जुलाई से हो जाएगी।

Bihar DElEd Result 2024 : यूं चेक करें बिहार डीएलएड रिजल्ट
-  सबसे पहले secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- D.El.Ed. Joint Entrance Test, 2024 - Result के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालें। लॉग इन करें।
- रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा के जरिए बिहार के 306 डीएलएड कॉलेजों की 30 हजार 750 सीटों पर नामांकन होगा। सभी डीएलएड संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला, वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा। उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत स्थान आरक्षित होगा। सरकारी नियम के अनुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग के लिए पांच प्रतिशत, बिहार राज्य के निवासी सेवारत, सेवानिवृत, दिवंगत, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र व अविवाहित पुत्री को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देय होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें