Bihar DElEd Result 2023: डीएलएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट आज संभावित, secondary.biharboardonline.com पर देखिए
बिहार में सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में डीएलएड की 30700 सीटें पर दाखिला प्रक्रिया डीएलएड प्रवेश परक्षा नतीजों के साथ ही शुरू हो जाएगी। बिहार डीएलएड का रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर चेक किया
Bihar DElEd Entrance Exam 2023 Result: बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परक्षा के नतीजे आज घोषित किए जा सकते हैं। इसी के साथ ही करीब ढाई लाख छात्रों का करीब चार महीने से चल रहा इंतजार खत्म हो सकता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कुछ दिन पहले बताया था कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 के नतीजे 12 अक्टूब 2023 तक जारी किए जाएंगे। उम्मीद है कि कुछ ही घंटों में बिहार बोर्ड की ओर इस संबंध में सूचना/रिजल्ट का ऐलान किया जा सकता है। डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर चेक किए जा सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी यहां रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन करीब 4 महीने पहले 5 से 15 जून 2023 के बीच किया गया था। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 के जरिए राज्यभर के सरकारी व प्राइवेट डीएलएड कॉलेजों की 30700 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। डीएलएड परीक्षा में सफल होने वाले व मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बिहार बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के साथ ही काउंसिलिंग का शेड्यूल भी जारी कर देगा।
डीएलएड रिजल्ट ऐसे आसान स्टेप्स में चेक करें:
1-बिहार बोर्ड डीएलएडी वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाएं।
2-होम पेज पर दिख रहे Result टैब पर क्लिक करें।
3-अब Deled Entance Exam 2023 Result पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक करें।
4-छात्र अपना रिजल्ट डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर आदि की जरूरी सूचनाएं दर्ज कर लॉगइन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
आपको बता कि 11 अगस्त को प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड पास अभ्यर्थियों को बाहर करने के फैसले के बाद डीएलएड कोर्स की डिमांड बढ़ गई है। अब अधिकांश छात्र बीएड की बजाए डीएलएड में ही दाखिला लेना चाहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।